3 October 2022


(Credit: Instagram/jasmin bhasin)

जैस्मिन भसीन ने ऐसे पाई टोंड बॉडी, ये है फिटनेस रूटीन

(Credit: Instagram/jasmin bhasin)

टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन दिल्ली की रहने वाली हैं और उन्होंने इंडस्ट्री में काफी नाम कमाया है. 

(Credit: Instagram/jasmin bhasin)

जैस्मिन भसीन बिग बॉस 14 का हिस्सा रहीं और उसके बाद उनकी पॉपुलैरिटी और बढ़ गई.

(Credit: Instagram/jasmin bhasin)

जैस्मिन भसीन फिटनेस फ्रीक हैं और अपना वर्कआउट रूटीन इंस्टाग्राम से शेयर करती रहती हैं.

(Credit: Instagram/jasmin bhasin)

जैस्मिन भसीन की इंस्टाग्राम पर काफी फैन फॉलोइंग है. इंटरव्यू के दौरान जैस्मीन ने कुछ फिटनेस टिप्स भी दिए थे.

(Credit: Instagram/jasmin bhasin)

जैस्मिन भसीन किक बॉक्सिंग की प्रैक्टिस करती हैं जिससे उन्हें एक्स्ट्रा कैलोरी बर्न करने में मदद मिलती है.

(Credit: Instagram/jasmin bhasin)

जैस्मिन भसीन को वेट ट्रेनिंग और हाई इंटेंसिटी वर्कआउट काफी पसंद है जो उनके डेली रूटीन में शामिल होता है.

(Credit: Instagram/jasmin bhasin)

फंक्शनल ट्रेनिंग और क्रासफिट भी जैसमीन के फिटनेस रूटीन में शामिल रहते हैं. वह वीक में 4-5 दिन वर्कआउट करती हैं.

(Credit: Instagram/jasmin bhasin)

जैस्मिन भसीन मेडिटेशन और योग भी करती हैं जिससे उन्हें मेंटली फिट रहने में मदद मिलती है. 

(Credit: Instagram/jasmin bhasin)
(Credit: Instagram/jasmin bhasin)

जैस्मिन भसीन काफी फू़डी हैं और उन्हें अलग-अलग तरह की डिश खाना काफी पसंद है.

(Credit: Instagram/jasmin bhasin)

जैस्मिन भसीन अपनी डाइट में कैनबेरी जूस भी लेती हैं.

(Credit: Instagram/jasmin bhasin)

जैस्मिन भसीन लिक्विड ड्रिंक्स काफी लेती हैं इससे उन्हें हाइड्रेट रहने में मदद मिलती है.

(Credit: Instagram/jasmin bhasin)

जैस्मिन भसीन प्रोटीन वाले फूड अधिक खाती हैं. वह चिकन की अपेक्षा फिश खाना अधिक पसंद करती हैं.

(Credit: Instagram/jasmin bhasin)

जैस्मिन भसीन पर्याप्त नींद जरूर लेती हैं. वह कम से कम 7-8 घंटे नींद जरूर लेती हैं.