टीम इंडिया ने T-20 वर्ल्ड कप जीत लिया है. भारत को विश्व विजेता बनाने में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का भी खास योगदान रहा.
All Credit: ICC
साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में बुमराह ने 18 रन देकर 2 जरूरी विकेट अपने नाम किए.
इस विश्व कप में जसप्रीत बुमराह ने कुल 8 मैच में 15 विकेट अपने नाम किए.
वर्ल्ड कप जीतने के बाद बुमराह काफी इमोशनल हो गए थे. पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन दौरान इंटरव्यू कर रही ब्रॉडकास्टर वाइफ को उन्होंने गले भी लगा लिया.
बुमराह टी-20 विश्व कप विजेता का अपना मेडल बेटे को पहनाते हुए भी दिखाई दिए.
बता दें कि बुमराह के बेटे के नाम का भगवान राम से भी खास संबंध है. उनके बेटे का नाम अंगद है.
बता दें कि अंगद भगवान राम के सबसे बड़े महाबलियों में से एक थे.
अंगद ऐसे योद्धा थे, जिन्होंने लंका में ऐसा पांव जमाया कि रावण की सभा के बड़े-बड़े महारथी भी हिला नहीं पाए थे.