42 की उम्र में भी बेहद फिट हैं मोना सिंह, फॉलो करती हैं ये डाइट रुटीन

Credit: Instagram

टीवी सीरियल 'जस्सी जैसी कोई नहीं' फेम एक्ट्रेस मोना सिंह का वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन बहुत से लोगों के लिए किसी इंस्पिरेशन से कम नहीं है.

मोना सिंह

Credit: Instagram

ऐसे में आज हम आपके साथ मोना सिंह की फिटनेस और डाइट रुटीन शेयर करने जा रहे हैं.

मोना सिंह फिटनेस

Credit: Instagram

बीते कुछ सालों में मोना सिंह अपनी फिटनेस को लेकर काफी एक्टिव नजर आई हैं और वह सख्ती के साथ अपने इस फिटनेस रुटीन को फॉलो भी करती हैं.

Credit: Instagram

मोना सख्ती से अपने जिम रुटीन को फॉलो करती हैं. मोना सुबह के समय लगभग 2 घंटे तक वर्कआउट करना पसंद करती हैं.

Credit: Instagram

जिम रुटीन

मोना प्रोटीन और विटामिन से भरपूर हेल्दी डाइट लेती हैं. जिससे उन्हें वजन कम करने में मदद मिलती है.

Credit: Instagram

हेल्दी डाइट प्लान

मोना डाइटिशियन के कहे अनुसार ही अपनी डाइट लेती हैं. मोना की डाइट में सलाद और सूप की एक अहम भूमिका है.

Credit: Instagram

प्रोफेशनल गाइडेंस

मोना मीठे और जंक फूड से दूर ही रहती हैं. इन चीजों से वजन काफी तेजी से बढ़ता है.

Credit: Instagram

मीठे और जंक फूड से दूरी

मोना वीकेंड पर सब्जी और रोटी खाना पसंद करती हैं. इसे खाने से पेट तो भरता ही है, साथ ही एनर्जी भी मिलती है.

Credit: Instagram

वीकेंड मील

अपने डाइटिशियन के कहे अनुसार, मोना दिनभर में 3 छोटी मील लेती हैं.

Credit: Instagram