मुकेश-नीता अंबानी के एंटीलिया पहुंचीं जया किशोरी...अनारकली सूट और झुमके में छाईं

10 Sep 2024

Credit: Instagram

मुकेश-नीता अंबानी के घर एंटीलिया में गणेश चतुर्थी के मौके पर गणेश जी की पूजा हुई थी.

इस मौके पर काफी सारे धर्मगुरू, सेलेब्स और पॉलिटिकल हस्तियां शामिल हुई थीं.

जया किशोरी की एंटीलिया की फोटोज सामने आई हैं. उन्होंन एंट्री करते ही सभी का हाथ जोड़कर अभिवादन किया.

जया किशोरी गणेश पूजन में शामिल हुईं और सभी से मिलीं.

जया किशोरी ने पेस्टल येलो कलर का अनारकली सूट पहना था जिस पर सिल्वर वर्क हो रखा था. 

जया किशोरी का लुक काफी सिंपल-सोबर था. सूट पर फ्लोरल प्रिंट बने हुए थे और उस पर सितारे और गोटा वर्क की कारीगरी की गई थी.

जया किशोरी ने कान में सिल्वर झुमके पहने थे जिनमें नीचे मोती लगे हुए थे. हाथ में हीरे की अंगूठी भी पहनी थी.

जया ने लाइट मेकअप किया था और बालों में स्क्रंची लगाया था. उनकी सादगी वहां हर किसी को पसंद आई.