Credit: Instagram

'साड़ी, सिंदूर, मंगलसूत्र...' आप कब दुल्हन के रूप में दिखेंगी? जया किशोरी ने दिया इस सवाल का जवाब

जया किशोरी देश की फेमस कथावचकों में गिनी जाती हैं. वह फेमस मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं.

कथावाचक-मोटिवेशनल स्पीकर

जया किशोरी के वीडियोज काफी वायरल भी होते हैं इसलिए वह एक जाना पहचाना नाम हैं. वह अक्सर इंटरव्यू के दौरान अपने बारे में बताती रहती हैं.

जाना-पहचाना फेस

जया किशोरी हाल ही में भारती सिंह के पोडकास्ट में पहुंचीं, जहां उन्होंने कई बातों पर डिस्कशन किया.

जया किशोरी से हर्ष और भारती ने पेरेंटिंग, शादी और पर्सनल लाइफ से जुड़े कई सवाल पूछे.

भारती सिंह ने जया किशोरी से सबसे पहले पूछा 'जया जी आपका शादी का क्या विचार है? करनी है या नहीं करनी. या लाइफ में मजा आ रहा है.'

जया किशोरी ने कहा, 'करनी तो है. मैंने वैराग्य तो लिया नहीं है. मैं बहुत साधारण लड़की हूं. घर, परिवार, दोस्त सब हैं. लेकिन अभी तो सब सही चल रहा है.'

भारती सिंह ने अगला सवाल किया, 'क्या हम आपको साड़ी, सिंदूर, मंगलसूत्र में देख पाएंगे, आने वाले 4-5 सालों में? '

इस पर जया किशोरी कहती हैं, 'हां, 4-5 सालों में तो हो जाएगा.'

भारती जया किशोरी का जवाब सुनने के बाद कहती हैं कि आप मुझे अपनी फोटो जरूर भेजिएगा क्योंकि मेरी आपको देखने की इच्छा है. मुझे लगता है, आप एकदम हीरोइन की तरह लगेंगी.'