जया किशोरी के बचपन की फोटो आई सामने...थीं बेहद 'नटखट'
मोटिवेशनल स्पीकर और कथावाचक जया किशोरी (Jaya Kishori) की फैन फॉलोइंग काफी अधिक है.
जया किशोरी के मोटिवेशनल कोट्स, वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते हैं.
जया किशोरी की लाइफ से लोग काफी इंस्पायर होते हैं और उनके बारे में जानना भी चाहते हैं.
जया किशोरी इंस्टाग्राम पर एक्टिव हैं और कभी-कभी पर्सनल लाइफ से संबंधित चीजें भी शेयर करती रहती हैं.
जया किशोरी ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर अपने बचपन की फोटो को शेयर की थी. इस फोटो में वह फ्रॉक पहने हुई हैं, माथे पर तिलक लगाया है और लाल पगड़ी सिर पर बांधी है.
जया किशोरी ने फोटो के कैप्शन में लिखा 'अपने अंदर के बच्चे को हमेशा ज़िंदा रखिए ♥️'
एक अन्य फोटो में जया किशोरी अपने पिता के साथ नजर आ रही हैं.
कैप्शन में जया किशोरी ने लिखा, 'My Biggest Supporter, My Biggest Fan ♥️The Man Behind My Success 🙏🏻🙌🏻'
इस फोटो में जया किशोरी अपनी छोटी बहन और मां के साथ दिखाई दे रही हैं.