जया किशोरी कथा में इतने सिंपल और एक जैसे कुर्ते ही क्यों पहनती हैं? खुद खोला राज

जया किशोरी के भजन हर किसी के मन को छू लेते हैं. उनकी रील्स हों या मोटिवेशनल वीडियोज, हर कोई उन्हें देखना पसंद करता है.

कथावाचक जया किशोरी 

Credit: Instagram

6 साल की उम्र से कथा कर रहीं जया किशोरी का नाम देश की फेमस कथावाचिका और मोटिवेशनल स्पीकर्स में आता है.

मोटिवेशनल स्पीकर

Credit: Instagram

जया किशोरी का असली नाम जया शर्मा हैं. उनका जन्म 13 जुलाई 1995 को राजस्थान के सुजानगढ़ में एक गौड़ ब्राह्मण परिवार में हुआ है.

असली नाम

Credit: Instagram

जया किशोरी कुछ समय पहले हमारी सहयोगी वेबसाइट लल्लनटॉप के न्यूजरूम में पहुंची थीं. वहां जया किशोरी ने अपनी लाइफ के कई किस्सों के बारे में बताया.

Credit: Instagram

जया किशोरी ने अपने ड्रेसअप और फैशन के बारे में भी खुलकर बात की.

Credit: Instagram

जया किशोरी से पूछा गया, 'जैसे अभी आप एक इंटरव्यू के लिए आई हैं. जब कथा के मंच पर जाएंगी तब पोशाक कैसी होगी. वो तो पहले से सेट रहता होगा?'

Credit: Instagram

इस सवाल के जवाब में जया किशोरी ने कहा, 'हां, वो अलग सेट रहता है वो सात दिन के सात कुर्ते हैं.'

Credit: Instagram

'बस, वही 7 कुर्ते हर कथा में घूमते रहते हैं क्योंकि मेरे 7 दिन की कथा के 7 कुर्ते बने हुए हैं. वही हर कथा मैं पहनती हूं और धोने के बाद वापिस से अगली कथा में पहनती हूं.'

Credit: Instagram

'मेरे पास आठ या नौ कुर्ते हैं. एक दो हम एक्स्ट्रा लेकर रखते हैं ताकि कुछ इधर-उधर हो गया तो. बस उन्हें ही कथा में पहनती हूं.'

Credit: Instagram

'लोग कहते हैं कुछ नया ट्राय करो, अब वो तो मेरे लिए यूनिफॉर्म जैसा हैं. नया होता ही नहीं है. व्हाइट कुर्ता और पायजामा होता है. ऊपर से स्टोल डाल लो.'

Credit: Instagram