आज जया किशोरी (Jaya Kishori) किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. कोई उन्हें मोटिवेशन वीडियोज तो कोई भजन के कारण जानता है.
जया किशोरी के वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते हैं.
जया किशोरी से यूट्यूब पर इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि आप आपने लाइफ की एक ऐसी बात बताइए जो सच हो?
इस सवाल के जवाब में जया किशोरी ने कहा, 'मैंने किसी के साथ बहुत बुरी लड़ाई की है. लड़ाई यानी कि प्रॉपर मारा-पीटी.'
जया किशोरी ने इस बारे में डिटेल से बताया, 'मैंने बचपन में काफी कम गेम्स खेले हैं लेकिन एक बार मैं और मेरा दोस्त कुछ गेम खेल रहे थे. और एक बहुत ही स्टूपिड से रीजन से हम दोनों में लड़ाई हुई.'
आगे बताया, 'वह स्टूपिड रीजन था कि हमनें एक-दूसरे कs स्कूल को खराब बोला था. उस समय हम दोनों अपने स्कूल से इतने लॉयल थे कि सामने वाले ने स्कूल को कैसे गंदा बोल दिया.'
जया किशोरी ने कहा, 'हम दोनों के स्कूल अलग थे लेकिन फिर भी अपने स्कूल को लेकर हम लड़ गई थे. बचपन की वह लड़ाई मेरी लाइफ का सबसे एडवेंचरस काम था.'
जया किशोरी ने आगे बताया, 'मेरे दोस्त का नाम हर्ष है और शायद वो यह सुन भी रहा होगा. हम दोनों ने एक-दूसरे को खूब मारा था.'
जया किशोरी ने आगे कहा, 'उस समय हम दोनों 7-8 साल के रहे होंगे. मेरे घर वालों को भी विश्वास नहीं था कि मैं ऐसा कर सकती हूं. उसके बाद से मैं काफी शांत हूं तो अब कोई ये ना सोचे कि मैं वही जया किशोरी हूं जो बचपन में थी.'