जया किशोरी का नाम देश की फेमस मोटिवेशनल स्पीकर और कथावाचकों में आता है. उनके वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते हैं.
Credit: Instagram
जया किशोरी अक्सर इंटरव्यूज देती रहती हैं और अपनी पर्सनल लाइफ पर भी बात करती हैं.
Credit: Instagram
जया किशोरी से एक इंटरव्यू में पूछा गया, 'आपको जब गुस्सा आता है तो आप क्या करती हैं?'
Credit: Instagram
इस सवाल पर जया किशोरी ने कहा, 'मुझे मेरी मर्जी से गुस्सा आता है.'
Credit: Instagram
'मर्जी यानी मैंने अपनी जिंदगी का रिमोट कंट्रोल दूसरे को देकर नहीं रखा कि कोई आए और मुझे गुस्सा दिलाकर चला जाए.'
Credit: Instagram
'फिर गुस्सा आने के बाद मैं उसके हिसाब से रिएक्ट कर दूं.'
Credit: Instagram
'गुस्सा जब आता है तो मैं बस यही कहती हूं कि छेड़ो मत मुझे. मैं गुस्सा होती हूं. मैं रोती भी हूं. मैं उदास भी होती हूं. फिर शांत हो जाती हूं.''
Credit: Instagram
'मैं झूठ नहीं कहूंगी लेकिन फिर मैं ऐसी-ऐसी बातें कहूंगी जो बिल्कुल सच होंगी और तुम्हें ऐसा लगेगा कि धरती फटे और मैं अंदर जाऊं.'
Credit: Instagram
'अगर आपको लगता है कि कोई ऐसा न करे, तो पहला स्टेप बनता है कि आप खुद ऐसा कुछ न करें.'
Credit: Instagram