जया किशोरी से शादी पर क्या बोले धीरेंद्र शास्त्री? कहा, फोन पर चर्चा हुई...!

19 Feb 2025

बाबा बागेश्वर धाम सरकार यानी पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अक्सर चर्चा में बने रहते हैं.

Credit: Instagram

हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने जया किशोरी के साथ उड़ी अफवाह पर अपनी बात रखी.

Credit: Instagram

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बताया, 'वो तो बेफिजूली की अफवाह थी. किसी भी बच्ची के साथ में किसी का कोई परिचय ना हो, उसके साथ में ऐसी अफवाह उड़ेगी तो हमको भी बहुत असहज हुआ.'

Credit: Instagram

'हमें तो ये इंटरव्यू वाले ही बताते थे कि हमारी उनसे शादी की अफवाह चल रही है. उस वक्त हम बहुत व्यस्त चल रहे थे.' 

Credit: Instagram

'लगातार कथाएं लगातार चल रही थीं. यहां-वहां आना जाना, कभी गुजरात, कभी कहीं. तो बहुत ज़्यादा इन सब पर हम ध्यान देते थे, उतना ज्यादा.' 

Credit: Instagram

'बाद में पता लगा की कुछ लफड़ा हो गया है. हमें तो पता नहीं फिर हमने इंटरव्यू में बोला भी. मिथ्या है, हमारा कोई ऐसा भाव नहीं.' 

Credit: Instagram

'हम तो कभी इस भाव में जिए ही नहीं और बहन की दृष्टि से हम देखते हैं.'

Credit: Instagram

'लोगों ने ये झूठ-मूठ कर ना जाने क्या-क्या बना दिया है. हम लोग तो कभी मिले नहीं.' 

Credit: Instagram

'बीच के दिनों में शायद एक बार कोई चर्चा हुई है अभी कुछ दिन पहले. वो भी एक बहुत अच्छे सनातन के प्रति प्रेजेंटेशन रखते हैं गौतम खट्टर जी. उनके साथ बैठे थे तो उन्होंने फोन लगा कर चर्चा करवाई थी. बाकी हमारी कभी कोई बात नहीं हुई.

Credit: Instagram