कथावाचक जया किशोरी ने बताया कब और कैसे लड़के से करेंगी शादी...सभी जान लें उनकी पसंद
राजस्थान में सुजानगढ़ गांव के एक गौड़ ब्राह्मण परिवार में जन्मी जया किशोरी ने 6 साल की उम्र से ही भजन-कीर्तन में दिलचस्पी लेनी शुरू कर दी थी.
आज उनका नाम फेमस कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में जाना जाता है. वह कई सेमिनारों में मोटिवेटर के रूप में भी जाती हैं.
जया किशोरी ने कुछ समय पहले यूट्यूब पर THE SONU SHARMA SHOW में इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह कब शादी करेंगी और उन्हें कैसा लड़का चाहिए?
सोनू शर्मा का सवाल:
हिंदुस्तान जानना चाहता है कि जया किशोरी शादी कब कर रही हैं?
जया किशोरी ने इस सवाल के जवाब में कहा, 'अभी बहुत टाइम है शादी में. बहुत प्लानिंग है मेरी, बहुत प्रोजेक्ट हैं, बहुत काम है आगे. मुझे नहीं लगता कि मुझे अभी कोई डिस्ट्रेक्शन की जरूरत है.'
सोनू शर्मा का अगला सवाल:
आपको शादी के लिए कैसा लड़का चाहिए?
जया किशोरी ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'मैंने इस बारे में कभी सोचा नहीं है लेकिन मैं हमेशा एक बात कहती हूं कि मुझे मेरे जैसा लड़का चाहिए.'
जया आगे कहती हैं, 'लड़का ऐसा हो जो ट्रेडिशनल भी हो लेकिन मॉर्डनिज्म को भी समझे. काम को भी समझे पर संस्कारों को भी समझे. स्पेस को समझे पर परिवार को भी समझे.'
जया आगे बताती हैं, 'जिस तरह का शेड्यूल मेरा है, भगवान के लिए जैसी फीलिंग है, उस चीज को समझना थोड़ा मुश्किल है. मेरी फैमिली उस चीज को समझती आई है. मेरी फैमिली ने कभी ऐसी रोकटोक नहीं की. लेकिन एक लड़की होने के नाते मुझे चिंता रहती है कि शादी के बाद मेरी लाइफ बदल जाएगी.'
सोनू शर्मा का अगला सवाल:
हमें शादी की खुशखबरी कब मिल रही है?
जया कहती हैं कि शादी की खुशखबरी के लिए अभी आपको दो या ढाई साल का इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि अभी मेरे पास बहुत काम है.