क्या जया किशोरी को खाना बनाना आता है? खुद दिया जवाब

कथावाचिका जया किशोरी मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं जो आज के समय में काफी फेमस हैं.

मोटिवेशनल स्पीकर

Credit: Instagram

आध्यात्मिकता की गहरी समझ के साथ जया किशोरी ने मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में भी पहचान हासिल कर ली है.

बनाई अपनी पहचान

Credit: Instagram

जया किशोरी कुछ समय पहले हमारी सहयोगी वेबसाइट 'द लल्लनटॉप' के न्यूज रूम में आई थीं. 

Credit: Instagram

जया किशोरी से पूछा गया, 'क्या आपको खाना आता है.'

Credit: Instagram

इस सवाल पर जया किशोरी ने कहा, 'मुझे इतना खाना बनाना आता है कि मैं भूखी नहीं मरूंगी. बस इतना ही आता है. मैं कुछ न कुछ तो बना लूंगी.'

Credit: Instagram

'लेकिन अगर कोई प्रॉपरली मुझसे कहे कि ये सब्जी बनाओ, तो ये नहीं आता मुझे.'

Credit: Instagram

'मेरे माता-पिता ने हमेशा यही कहा है कि खाना इतना आना चाहिए कि भूखी ना रहो. सफाई इतनी आनी चाहिए कि गंदगी में न रहो.'

Credit: Instagram