पीरियड्स में अचार से हाथ लगाने पर खराब हो जाता है? जया किशोरी ने बताया सच

4 Mar 2025

Credit: Instagram

 जया किशोरी मोटिवेशनल स्पीकर और कथावाचक हैं. उनके वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी शेयर भी किए जाते हैं.

Credit: Instagram

अक्सर जया किशोरी पोडकास्ट और इंटरव्यूज में अपने विचार रखती हैं जिन्हें काफी पसंद किया जाता है.

Credit: Instagram

हाल ही में जया किशोरी से एक इंटरव्यू के दौरान, पीरियड्स में अचार को हाथ लगाने से वो खराब हो जाता है, इस बारे में सवाल किया गया जिसका जवाब उन्होंने दिया.

Credit: Instagram

जया किशोरी ने जवाब देते हुए कहा, 'मैंने कई पॉडकास्ट में आंसर किया ही है कि अगर किचन में जाने की बात है या आचार मत छुओ वाली बात है तो महिलाओं ने टच भी किया और कुछ हुआ भी नहीं.' 

Credit: Instagram

'आज के टाइम पर आपको खटाई खाने कम बोला जाता है. या कोई भी तरीके का एक्सट्रीम फूड आपको खाने मना किया जाता है.' 

Credit: Instagram

'लाइट फूड खाने बोला जाता है. पर जब पहली बार पीरियड आएगा, तब कौन इतना समझदार रहता है?' 

Credit: Instagram

'बच्ची है, उसको अचार खाना है तो उसको डरा दिया गया कि पूरे अचार का कंटेनर खराब हो जाएगा., अगर तुमने टच कर दिया तो. ऐसे वो डर गई कि खराब हो गया तो डांट पड़ेगी. बस वहीं से इसकी शुरुआत हुई.' 

Credit: Instagram

'शुरुआत अच्छी हुई लेकिन बीच वाले लोगों ने आकर काम खराब कर दिया. फिर इसको छूआ-छूत बना दिया गया. यह नहीं कर सकते, वो नहीं कर सकते, इंप्योर हो गए. कोई इनसे रीजन पूछे क्यों हो गए आप मेरे को रीजन दो ना, कैसे इंप्योर हो गए?'

Credit: Instagram

'पहले टेंपोंस, पैड्स नहीं होते थे. वहीं आप ऐसे एरियाज में रहती थीं जहां जानवर बहुत होते थे वो ब्लड की स्मेल कर सकते थे. ऐसे में आपको कमरे में एक जगह पर बंद करके रखा जाता तो काफी कारण थे और मेडिसिंस भी नहीं थीं.' 

Credit: Instagram