Credit: Instagram

क्या है जया किशोरी का असली नाम? खुद बताया

जया किशोरी का नाम देश के फेमस कथावचकों में गिना जाता है. वह फेमस मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं.

नाम हुआ फेमस

जया किशोरी अक्सर इंटरव्यू के दौरान अपने बारे में बताती रहती हैं.

जाना-पहचाना फेस

एक इंटरव्यू के दौरान जया किशोरी ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कई चीजें शेयर कीं.

जया किशोरी ने अपने नाम के बारे में भी इंटरव्यू में भी बताया था कि उनका नाम जया किशोरी कैसे पढ़ा.

जया किशोरी ने बताया था, 'मेरा असली नाम 'जया शर्मा' है जो मेरी दादी ने रखा था.'

जया किशोरी के गुरू ने उन्हें 'किशोरी' उपाधि दी थी इसलिए उनका नाम जया शर्मा से जया किशोरी हुआ.

दरअसल, पंडित गोविंदराम जी मिश्र ने जया शर्मा की भगवान श्रीकृष्ण के प्रति श्रद्धा और प्रेम देखकर उन्हें 'किशोरी' की उपाधि दी थी. 

जया किशोरी के पिता का नाम शिव शंकर शर्मा और मां का नाम शिव शंकर शर्मा है.

जया किशोरी की एक छोटी बहन भी है जिनका नाम चेतना शर्मा है. चेतना भी सिंगर हैं.