18 Feb 2025
जया किशोरी देश की फेमस कथावाचकों में गिनी जाती हैं. वह एक मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं.
Credit: Instagram
जया किशोरी कुछ समय पहले साहित्य आजतक (लखनऊ) के मंच पर पहुंची थीं.
Credit: Instagram
जया किशोरी ने उस समय समय रैना-रणवीर इलाहाबादिया वाले लेटेंट शो विवाद पर भी अपनी राय रखी.
Credit: Instagram
जया किशोरी ने कहा, 'यह मेरा पर्सनल ओपेनियन है. मैं एक बात हमेशा कहती हूं कि हम जिस देश में रह रहे हैं, डेमोक्रेटिक कंट्री है. आप अपने अपने-अपने पर्सनल ओपिनियन रखते हैं.'
Credit: Instagram
'मेरा पर्सनल ओपिनियन है, मुझे डार्क ह्यूमर, डार्क कॉमेडी कभी समझ नहीं आई.'
Credit: Instagram
'मैं अपनी कथाओं में भी कहती हूं, मजाक करने में और किसी की बेइज्जती करने में दोनों के बीच में बहुत पतली लाइन होती है जो कई बार हम पार कर देते हैं.'
Credit: Instagram
'मुझे ऐसी चीजें मजाक नहीं लगतीं. और यदि आपके पास एक प्लेटफॉर्म है और अगर वो प्लेटफार्म एक बदलाव लाने की ताकत रखता है, तो मुझे लगता है कि आपको उस प्लेटफॉर्म की रिस्पेक्ट करनी चाहिए और कुछ भी बोलने से पहले 2 बार सोचना चाहिए.'
Credit: Instagram
'इसके अलावा भी इंटरनेट पर बहुत सारी चीजें हैं जो आज खराब हैं. अगर आप देखें तो बच्चे जिस तरीके के गानों पर नृत्य कर रहे हैं, बच्चे जिस तरीके की वीडियो बना रहे हैं, छोटे-छोटे बच्चों को इस चीज का इतनी आसानी से आपने एक्सपोजर देकर रखा है. मुझे लगता है, वो ज्यादा खतरनाक है.'
Credit: Instagram
'मेरी नजर में कि आने वाली पीढ़ी ही पूरी खराब हो सकती है आपकी.'
Credit: Instagram