जया किशोरी रात में सोने से पहले करती हैं ये 3 काम, बताया अपना डेली रूटीन
जया किशोरी का जन्म राजस्थान में सुजानगढ़ गांव के एक गौड़ ब्राह्मण परिवार में हुआ था.
आज जया किशोरी का नाम फेमस कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में जाना जाता है.
जया किशोरी को अक्सर सेमिनार और इंटरव्यूज में देखा जाता है, जिसमें वह अपनी लाइफ से जुड़े अहम किस्से शेयर करती हैं.
कुछ समय पहले जया किशोरी ने एक यूट्यूब चैनल पर बताया कि उनका नाइट और मॉर्निंग रूटीन क्या है?
सवाल : 'आपकी लाइफ इतनी बिजी है. आपको ट्रेवल करना है, सत्संग करना है. ऐसे में अपने लिए समय निकालना कैसे पॉसिबल होता है.'
जया किशोरी ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'दिन में अपने लिए समय निकालना मुश्किल होता है क्योंकि मैं जहां सेशंस में जाती हूं वहा मुझे समय देना होता है.
जब इन्हीं चीजों में उनका पूरा दिन निकल जाता है तो वह रात में सोने से पहले अपने लिए समय निकालती हैं.
आगे बताया, 'जब मुझे ऐसा लगता है कि दिन खत्म हो गया है. अब अपने लिए समय निकलती हूं. तो कुछ ऐसा देखती हूं, जिसे देखकर हंसी आए ताकि सुबह भी हंसते-हंसते ही उठूं.' जया आगे बताती हैं, 'मैं किसी भी चीज को लेकर स्ट्रिक्ट नहीं हूं. मुझे काम करना है, मेरे ऊपर जिम्मेदारियां हैं. मैंने कोई वैराग्य तो नहीं लिया है कि मैं नॉर्मल लाइफ नहीं जी रही? तो मुझे भी सबकुछ करना है.' जया किशोरी ने सुबह के रूटीन के बारे में बात करते हुए कहा, 'मैंने अपने लिए कुछ नियम बनाए हैं. मैं जब तक सुबह मंत्र का रूटीन नहीं करूंगी जब तक मैं खाना नहीं खाती.'Heading 2
Heading 3