जया किशोरी सुबह उठते ही करती हैं ये 1 काम, उसके बिना नहीं खातीं अन्न का दाना!

By- Mradul Singh Rajpoot

आज जया किशोरी का नाम फेमस कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में जाना जाता है.

 जया किशोरी को अक्सर सेमिनार और इंटरव्यूज में देखा जाता है, जिसमें वह अपनी लाइफ से जुड़े अहम किस्से शेयर करती हैं. 

कुछ समय पहले जया किशोरी ने एक यूट्यूब चैनल पर बताया कि वह सुबह उठते ही सबसे पहले कौन सा एक काम करती हैं.

सवाल : 'क्या आपके वो टिपिकल विलिब्स नहीं है कि मुझे सुबह 4 बजे उठकर माला जपनी है या कुछ और, तब ही मैं इससे (भक्ति या भगवान) से जुड़ी रह सकती हूं?' 

जया किशोरी ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'मैं किसी भी चीज को लेकर स्ट्रिक्ट  नहीं है.'

जया किशोरी ने आगे कहा,  'अब मानो मैं ट्रेवल कर रही हूं और अगर कोई मुझसे बोले कि आपको वैसा ही मेडिटेशन करना है जो मैं घर पर करती हूं तो मैं तो महीनों तक नहीं कर पाऊंगी.'

जया किशोरी ने आगे कहा,  'क्योंकि मुझे बैलेंस बनाना है, काम भी करना है, मेरे ऊपर जिम्मेदारियां भी हैं और ऐसे में ये पॉसिबल नहीं हो पाता.'

जया किशोरी से जब सुबह के रूटीन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,  'सुबह उठने के बाद मेरा एक रूटीन है कि मैं जब तक अपने मंत्र का रूटीन फॉलो नहीं करती, मैं खाना नहीं खाऊंगी.'

जया किशोरी ने नाइट रूटीन के बारे में कहा, 'रात में मेडिटेशन, रीडिंग जरूर करती हूं. उसके बिना मुझे नींद नहीं आती. वहीं रात में मुझे कुछ एंटरटेनमेंट देखना भी अच्छा लगता है जो मुझे हंसाता है.

आगे बताया, 'जब मुझे ऐसा लगता है कि दिन खत्म हो गया है. अब अपने लिए समय निकलती हूं. तो कुछ ऐसा देखती हूं, जिसे देखकर हंसी आए ताकि सुबह भी हंसते-हंसते ही उठूं.'