6 jan 2024
Credit: Instagram
जया किशोरी कथावाचक, मोटिवेशनल स्पीकर और भजन गायिका हैं जो मुख्य रूप से नानी बाई का मायरा, नरसी की भात और कृष्ण भक्ति से जुड़ी हुई हैं.
Credit: Instagram
जया किशोरी का असली नाम जया शर्मा है. उनका जन्म 13 जुलाई 1995 को राजस्थान के सुनार गांव में हुआ था.
Credit: Instagram
जया किशोरी ने बहुत ही कम उम्र में भक्ति, संगीत और धार्मिक कथाओं में रुचि दिखानी शुरू कर दी थी.
Credit: Instagram
जया कुछ समय पहले एक पोडकास्ट शो में पहुंचीं जहां उनके उनसे पूछा गया, 'आपके चेहरे पर इतना ग्लो कहां से आता है.'
Credit: Instagram
जया किशोरी ने हंसते हुए कहा, 'लाइटिंग'...आगे कहा, 'पहला जेनेटिक्स और दूसरा ये कि जब आप अंदर से खुश होते हो तो बाहर से भी ग्लो करते हो. और ये सही है.'
Credit: Instagram
'अगर आप स्किन केयर करते हो, होम रेमेडीज करते हो. जो मैंने इंटरव्यू में भी बताया था कि दही, बेसन मैं यूज करती हूं लेकिन वो तो मैं बचपन से कर रही हूं.'
Credit: Instagram
'लेकिन मुझे नहीं लगता कि बचपन से ऐसा ग्लो था जो लोगों को अभी दिखता है.'
Credit: Instagram
'पर अगर आप अंदर से खुश हो तो वो चीजें चेहरे पर आती हैं.'
Credit: Instagram
'अगर आप अंदर से अच्छा काम करते हो तो वो चेहरे पर जरूर दिखता है.'
Credit: Instagram