धीरेन्द्र शास्त्री से नाम जुड़ने पर क्या बोलीं जया किशोरी? खुद बताई सच्चाई
कथावाचक जया किशोरी
राजस्थान के गौड़ ब्राह्मण परिवार में जन्मी थीं और आज उनका नाम देश की फेमस मोटिवेशनल स्पीकर्स में भी आता है.
कथावाचक जया किशोरी की कथा, मोटिवेशनल वीडियोज, रील्स सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते हैं.
जया किशोरी ने आज तक के शो 'सीधी बात' में धीरेन्द्र शास्त्री से नाम जोड़े जाने की अफवाह का सच बताया है.
'सीधी बात' में जया किशोरी से पूछा गया, 'बहुत सारे लोग आपको धीरेन्द्र शास्त्री से भी जोड़कर देखते हैं. वो भी कुछ-कुछ कहते रहते हैं, फिर आपके सामने भी कुछ-कुछ ऐसी बातें सामने आती हैं. तो इसमें कितनी सच्चाई है?'
जया किशोरी इस सवाल के जवाब में कहती हैं, 'बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है. कुछ समय पहले ही मेरी कुछ जर्नलिस्ट्स से बात हुई थी, जब बहुत ज्यादा इस बात को बढ़ावा दिया गया था.'
जया किशोरी आगे कहती हैं, 'मुझे नहीं पता ये कैसे हुआ क्योंकि मैं उनसे कभी नहीं मिली हूं. मैंने कभी उनको देखा नहीं है और कभी उनके बारे में इतना जाना भी नहीं है.'
इस अफवाह के बारे में जया किशोरी ने कहा कि अगर अचानक से सुबह उठते ही आपको अपने बारे में ऐसी खबर मिले और बिना सत्यता जाने ये सब बातें हों, तो बुरा लगता ही है.
जया किशोरी ने आगे कहा, 'ऐसी अफवाह फैलाना गलत है. मुझे इस बात में खुशी, हंसी, ये सब नेचुरल है, इग्नोर जैसा नहीं चलता. ये बंद होना चाहिए. क्योंकि मैं अध्यात्म से ज्यादा जुड़ी हूं तो मुझे मेंटली उतना इफेक्ट ना करे लेकिन अगर एक नॉर्मल लड़की होगी तो उसे फर्क पड़ेगा.'
अपनी शादी के बारे में जया किशोरी ने कहा, 'जब मेरी शादी होगी तो बिल्कुल बताया जाएगा, इसे छिपाकर नहीं रखा जाएगा क्योंकि यह छिपने वाली बात नहीं है. लेकिन अभी ऐसा कुछ है नहीं. अभी बहुत काम है.'