'रावण रेपिस्ट था...', जया किशोरी ने बताया अप्सरा और श्राप से जुड़ा किस्सा, VIDEO

5 Mar 2025

Credit: Instagram

जया किशोरी ने हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान रावण और उसके श्राप का किस्सा बताया.'

Credit: Instagram

जया किशोरी ने कहा, 'रावण के लिए सिर्फ एक चीज क्योंकि अभी एक बड़ी चीज फेमस हो रही है कि मुझे राम नहीं रावण जैसा व्यक्ति चाहिए क्योंकि राम ने अपनी पत्नी का त्याग कर दिया और रावण अपनी बहन का बदला लेने के लिए राम से लड़ गए और एक पराई स्त्री को हाथ भी नहीं लगाया.'

Credit: FreePic/AI

'पहली बात मैं फिर से कहूंगी, रावण एक रेपिस्ट थे. एक अप्सरा के साथ रावण ने गलत हरकतें की थीं और वो उस अवस्था में ब्रह्मा जी के पास गई थी.' 

Credit: FreePic/AI

'ब्रह्मा जी ने रावण को श्राप दिया कि आप अगली बार किसी भी स्त्री को उसकी इच्छा के विरुद्ध टच भी करेंगे तो 100 टुकड़ों में फट जाएंगे.'

Credit: Instagram

'इसीलिए वह सीता जी को मजबूरी से टच नहीं कर सकते थे. जब आप रामायण पढ़ेंगे, उसमें रावण खुद बोल रहे हैं. क्योंकि जब उनके सहयोगी लोग उनको बोलते कि अरे आप तो ग्रहण कर सकते हो तो फिर क्यों नहीं करते?' 

Credit: Instagram

'फिर रावण ये बताते हैं कि इस श्राप की वजह से मैं उसे टच भी नहीं कर सकता.' 

Credit: Instagram

'इसलिए रावण ने सीता माता को कई बार यह बताने की कोशिश की कि राम जी की डेथ हो गई है ताकि वे आखिर में मान लें कि चलो डेथ हो गई तो अब मुझे कहीं सिरेंडर कर देना चाहिए.'

Credit: Instagram

'रावण ने बड़ी कोशिशें कीं कि माता सीता मन से मान जाएं. क्योंकि मन से एक बार आ गईं तो आ गईं, बिना मन से वो टच नहीं कर सकता. वरना उसका ही प्रॉब्लम है. उसको श्राप मिला है.'

Credit: Instagram

'तो आपको समझना है कि सच्चाई क्या है और क्या आपको सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए या आपको आपके भगवान के लिए भड़काने के लिए या आपको आपके धर्म के विरुद्ध ये करने के लिए सिखाया जा रहा है?'

Credit: Instagram

देखें वीडियो...

Credit: Youtube/Manjil