कथावाचक जया किशोरी ने बताया उन्हें फ्री समय में क्या करना पसंद है?
कथावाचक जया किशोरी का नाम देश के फेमस मोटिवेशनल स्पीकर्स में आता है. उनके मोटिवेशनल वीडियोज, रील्स सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते हैं.
जया किशोरी ने कुछ समय पहले आज तक के शो 'सीधी बात' में बताया कि फ्री समय में वह क्या करती हैं?
'सीधी बात' में जया किशोरी से पूछा गया, 'जब आप अपना काम नहीं कर रही होती हैं तो आप क्या देखती हैं. फिल्में देखती हैं, न्यूज देखती हैं या क्या करती हैं जो आपको पसंद हो?'
जया किशोरी ने कहा, 'थोड़ा बहुत...लेकिन मैं ये नहीं कहूंगी कि रोजाना न्यूज देखती हूं क्योंकि मुझे इतना टाइम नहीं मिलता.'
जया किशोरी आगे बताती हैं, 'देश में क्या हो रहा है, यह जानने के लिए पापा न्यूज देखते हैं तो मैं भी चलते-फिरते न्यूज देख लेती हूं.'
जया किशोरी ने बताया, 'जिस वक्त जैसा मूड होता है वो करती हूं. जैसे कभी एंटरटेनमेंट का मूड है तो फिल्में या वेब सीरीज देख लेती हूं. हंसने का मूड होता है तो कॉमेडी वीडियोज देख लेती हूं.'
जया किशोरी ने शो में लव मैरिज और अरेंज मैरिज पर भी अपनी बात रखी थी.
जया किशोरी ने इंटरव्यू में बताया था, 'यह एक सामान्य चीज है. एक उम्र के बाद सोसायटी का प्रेशर तैयार हो ही जाता है कि लड़की की शादी हो जानी चाहिए. अगर कोई मुझे पसंद करते हैं तो वो मेरी फैमिली के सामने बात रखते ही हैं. मुझे उसमें कोई बुराई नहीं लगती है.'
जया ने आगे कहा था, 'मेरे सामने इतने सारे सवाल आते हैं कि शादी कब होगी-कब होगी. लेकिन अब इतने सवालों के बाद मुझे लगने लगा है कि मुझे शादी करनी ही नहीं चाहिए क्योंकि अब सवाल मुझे तंग करने लगे हैं.'
जया ने शादी के बारे में आगे कहा था, 'शादी कब होगी? भगवान जाने कब होगी, जब लिखी है तब हो जाएगी. लेकिन अभी ऐसा कोई प्लान नहीं है शादी को लेकर क्योंकि मैं अभी अपने प्रोजेक्ट्स में काफी बिजी हूं.'