जया किशोरी इस उम्र में करना चाहती थीं शादी, खुद बताई स्कूल के समय की इच्छा

30 Dec 2024

Credit: Instagram

कथावाचक और मोट‍िवेशनल स्‍पीकर जया किशोरी अक्सर चर्चा में रहती हैं.

Credit: Instagram

कुछ दिन पहले वह अपने बैग के कारण चर्चा में थीं तो अब वह अपने पॉडकास्ट शो के कारण चर्चा में हैं.

Credit: Instagram

दरअसल, जया किशोरी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया है कि वह किस उम्र में शादी करने का मन बना चुकी थीं.

Credit: Instagram

जया ने एक पॉडकास्ट में शो में कहा, 'मैं जब स्कूल में थी, तब मैंने सोच लिया था कि 20-21 की उम्र में शादी कर लूंगी.'

Credit: Instagram

'सब कुछ सैटल हो जाएगा और मैं तो घूम रही होउंगी दुनिया में.' 

Credit: Instagram

'अब मेरे दोस्त लोग मेरे से कहते हैं, कहां हो भाई. तुमको पहले करना था. हमें लगता था हम बच्चे लेकर आएंगे तुम्हारी शादी तक.'

Credit: Instagram

'लेकिन किसी को नहीं पता क्या लिखा है. जब होना होगी हो जाएगी. और मैं तो ये मानती चल रही हूं कि नहीं भी लिखी होगी तो नहीं होगी. उसके लिए भी मैं खुश हूं.'

Credit: Instagram

'हैप्पीनेस शादी से, काम से नहीं आती. खुद से है. बस लाइफ चल रही है काफी है. सिर पर छत है, अच्छा खाना है. परिवार साथ है.'

Credit: Instagram

'इसके बढ़ा तो कुछ है ही नहीं, मेरे लिए काफी है.'

Credit: Instagram