5 Dec 2024
Credit: instagram
आज के समय में जब वजन कम करने की बात आती है तो अधिकतर लोग प्राकृतिक तरीके अपनाते हैं.
Credit: FreePic
ऐसे में लोग कई सारे लोग जीरा पानी पीने को एक बेहतरीन उपाय मानते हैं क्योंकि उन्होंने भी कहीं से सुना होगा कि जीरा पानी पीने से वजन कम होता है.
Credit: FreePic
लेकिन आपने सोचा है कि क्या सच में ऐसा हो सकता है? इसका कारण क्या है और ये कैसे काम करता है. अगर नहीं जानते तो आइए इस बारे में जानते हैं.
Credit: FreePic
साइंस के मुताबिक, जीरे में थाइमोक्विनोन नाम का एक एक्टिव कंपाउंड होता है. यह एक प्राकृतिक कैमिकल है जिसमें एंटीऑक्सीडेंट और एंटीइंफ्लामेट्री गुण होते हैं.
Credit: FreePic
थाइमोक्विनोन आपके शरीर में फ्री-रेडिकल्स और टॉक्सिन्स से बचाते हैं. जीरा आपकी कोशिकाओं को इंसुलिन और ग्लूकोज को कंट्रोल करने में मदद करता है.
Credit: FreePic
आयरन की कमी दूर होती है, गुड कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है, फूड पॉइजिनिंग सही होती है, इम्यून सिस्टम मजबूत होता है, बुखार को कम करता है, कैंसर से लड़ता है.
Credit: FreePic
समय के साथ, जीरे का प्रभाव हेल्दी डाइट और एक्सरसाइज के साथ मिलकर आपके शरीर में फैट जमा करने और सूजन को कम करने में मदद कर सकते हैं. जीरा खाने से ब्लोटिंग, सूजन और थकान के लक्षण कम हो जाते हैं.
Credit: FreePic
हालांकि रिसर्च भी साबित करती हैं कि जीरा वजन कम करने में मदद कर सकता है लेकिन यह कितना कारगर है, इस बारे में निष्कर्ष के लिए और रिसर्च की जरूरत है.
Credit: FreePic
अधिक वजन वाले लोगों पर की गई एक छोटी सी स्टडी में यह पता चला कि वेट लॉस रूटीन में अगर जीरा और नींबू को शामिल किया जाता है तो वेट लॉस की स्परीड बढ़ सकती है.
Credit: FreePic
अधिक वजन वाली महिलाओं पर की गई एक अन्य रिसर्च के मुताबिक, अकेले जीरा ही तेजी से वजन घटाने के लिए पर्याप्त था.
Credit: FreePic
कुछ एक्सपर्ट दिन में दो बार खाली पेट जीरा पानी पीने की सलाह देते हैं. 2 चम्मच जीरे को 1.5 कप उबलते पानी में भिगो दें. इसके बाद बीजों को छान लें और उस अर्क को पिएं. जीरे का पावडर खा सकते हैं.
Credit: FreePic
एक्सपर्ट्स का कहना है जीरा का पानी वजन घटाने में सहायक हो सकता है लेकिन इसका प्रभाव अकेले जीरा पानी पीने से बहुत ज्यादा नहीं होता है. इसलिए बैलेंस डाइट लें, कैलोरी डेफिसिट में रहें, फिजिकल एक्टिव बने रहें.
Credit: FreePic