सुबह-सुबह खाली पेट पिएं जीरे का पानी, गलने लगेगी पेट की चर्बी

5 Aug 2024

By: Aajtak.in

जीरा (क्यूमिन सीड्स) लगभग सभी व्यंजनों में डाला जाता है. इसे डालने से व्यंजन के स्वाद में वृद्धि होती है. 

सब्जियों से लेकर पुलाव तक में डलने वाले जीरे से आप एक मैजिकल ड्रिंक बना सकते हैं, जो वेट लॉस में आपकी मदद करती है.

सही सुना आपने जीरे का पानी एक हेल्दी ड्रिंक है, जो सुबह-सुबह खाली पेट पिएं जाने पर ना केवल हमारी बॉडी को डिटॉक्सिफाई करती है बल्कि वेट लॉस में भी लाभकारी साबित होती है. 

Credit: Getty Images

आज हम आपको जीरे के पानी (जीरा वॉटर) के कुछ हेल्थ बेनिफिट्स बताने वाले हैं. चलिए जानते हैं. 

Credit: Getty Images

जीरा, पॉलीफैनॉल्स जैसे एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर है. पॉलीफैनॉल्स एंटीऑक्सीडेंट बॉडी को डिटॉक्सीफाई करके इम्यूनिटी को बूस्ट करता है, जो वेट लॉस को बढ़ावा देता है.

एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर है जीरा

Credit: Getty Images

एक टेबलस्पून जीरे में महज 7 कैलोरीज होती हैं. ऐसे में यह जीरा वॉटर आपके लिए एक लो-कैलोरी बेवरेज ऑप्शन है, जिससे आपको भरपूर बेनिफिट्स मिल सकते हैं.

जीरे में है कम कैलोरीज

Credit: Getty Images

जीरा वॉटर स्वस्थ पाचन तंत्र को बढ़ावा देता है. जीरे में मौजूद थाइमोल गैस्ट्रिक ग्लैंड के रिसाव को बढ़ाता है, जो प्रोटीन, फैट और शुगर को तोड़ने में मदद करता है.

डाइजेशन में करता है सुधार

Credit: Getty Images

 जीरा मैटाबॉलिज्म को तेज करता है और फैट बर्निंग को बढ़ावा देता है. जीरा वॉटर खासकर पेट की चर्बी को बर्न करता है. इसे अगर आप रेगुलर एक्सरसाइज के साथ पीया जाए तो आपकी बॉडी की कैलोरी तेजी से बर्न होने लगती है.

मैटाबॉलिज्म को बढ़ाता है जीरा 

Credit: Getty Images

जीरे के एंटी-इंफ्लामेटरी गुण इंफ्लेमेशन से होने वाले मोटापे को रोक सकते हैं, जिससे जीरा वॉटर वजन घटाने में मददगार साबित हो सकता है.

मैटाबॉलिज्म को बढ़ाता है जीरा 

Credit: Getty Images