ऐसी थी जीत अडानी-दिवा शाह की 'मस्तानी मेहंदी', 500 कारीगरों की मेहनत लाई रंग, VIDEO 

10 Feb 2025

By: Aajtak.in

अरबपति बिजनेसमैन गौतम अडानी के सबसे छोटे बेटे जीत अडानी ने अहमदाबाद के शांतिग्राम में एक प्राइवेट सेरेमनी  में दिवा जैमिन शाह के साथ शादी रचाई.

Credit: PTI

इस समय दोनों की शादी की खूबसूरत तस्वीरों से सोशल मीडिया गुलजार है. जीत और दिवा की शादी जितनी खूबसूरत थी उतनी ही खूबसूरत उनके प्री-वेडिंग फंक्शंस थे.  

Credit: PTI

शादी से वायरल होते तमाम फोटोज और वीडियो के बीच अब   वेडिंग प्लैनर आश स्टूडियो ने एक नया वीडियो शेयर किया, जिसमें जीत-दिवा की 'मस्तानी मेहंदी' सेरेमनी की झलक दिखाई गई. 

Credit: Instagram/@aashstudio

आश स्टूडियोज ने इंस्टाग्राम पर दो वीडियो शेयर किए, जिसमें 'कार्निवल मस्तानी मेहंदी' की तैयारियों को करीब से दिखाया गया.

Credit: Instagram/@aashstudio

उनके द्वारा शेयर की गई डीटेल्स के अनुसार, जीत-दिवा की मेहंदी सेरेमनी में इस्तेमाल किए गए केन-वीव फर्नीचर को 50 महिलाओं द्वारा बनाए गए क्रोशिये से बने ब्लैंकेट, कलरफुल कुशन से सजाया गया था.

Credit: Instagram/@aashstudio

इसके साथ ही दीवारों पर भी फूलों से सजाए गए केन वर्क लगाए गए थे. इतना ही नहीं ऑरेंज और पीले कलर के फूलों की लटकन भी आकर्षण पैदा कर रही थी.

Credit: Instagram/@aashstudio

मेहंदी सेरेमनी की खास बात यह थी कि इसकी सजावट के लिए असली फूलों का नहीं बल्कि क्रोशिये से बने फूलों का इस्तेमाल किया गया था. ये सभी फूल हाथों से बुने गए थे.

Credit: Instagram/@aashstudio

दिवा और जीत के मेहंदी समारोह को जीवंत बनाने के लिए वेडिंग प्लैनर ने देश भर के लगभग 500 भारतीय कारीगरों के साथ काम किया.

Credit: Instagram/@aashstudio

बता दें, ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

Credit: Instagram/@aashstudio