जॉनी सिंस 45 की उम्र में भी हैं इतने फिट, लेते हैं ये खास डाइट

29 August 2023

By-Aajtak.in

जॉनी सिंस उर्फ स्टीव वोल्फ (Johnny Sins aka Steve Wolfe) पॉर्न इंडस्ट्री का चेहरा हैं. 

असली नाम है स्टीव वोल्फ

इंडियन यूट्यूबर भुवन बाम ने भी जॉनी सिंस के साथ यूट्यूब वीडियो बनाया है.

भुवम के साथ बनाया वीडियो

Credi: GoFundME

भुवन ने वीडियो में 45 साल के जॉनी सिंस की फिटनेस की तारीफ की थी, जिसके बाद जॉनी ने कहा था, 'मेरा यूट्यूब पर SinsTV नाम से चैनल है जिस पर मैं लोगों को फिट बनने, अच्छा खाने और एक्सरसाइज के बारे में बताता हूं.'

Credi: GoFundME

जब हम जॉनी के उस यूट्यूब चैनल पर गए तो वहां एक वीडियो मिला जिसमें जॉनी ने बताया है कि वह एक दिन में क्या-क्या खाते हैं, जिससे वह इतने फिट हैं.

Credi: GoFundME

जॉनी ने वीडियो में बताया, 'वर्कआउट से पहले मैं पालक, बादाम मिल्क, व्हे प्रोटीन, केला, पीनट बटर और ओट्स से बनी स्मूदी पीता हूं.'

Credi: GoFundME

स्मूदी के थोड़ी देर बाद वह कॉफी लेते हैं जिससे वर्कआउट की एनर्जी मिलती है.

Credi: GoFundME

कॉफी पीने के बाद साइकिल से जॉनी जिम जाते हैं और 1 घंटा एक्सरसाइज करते हैं.

Credi: GoFundME

वर्कआउट से आने के बाद व्हे प्रोटीन लेते हैं. 

Credi: GoFundME

ब्रेकफास्ट में ऑमलेट, पालक और चॉकलेट मिल्क लेते हैं.

Credi: GoFundME

लंच में जॉनी चिकन, अवोकाडो, बटर, पालक की रोटी का रैप बनाकर खाते हैं.

Credi: GoFundME

जॉनी ईवनिंग स्नैक्स में प्रोटीन बार खाते हैं.

Credi: GoFundME

डिनर में वह चिकन ब्रिस्ट, क्विनोआ, ब्रोकली, कॉर्न और अन्य सब्जियों से बनी सलाद खाते हैं.

Credi: GoFundME