'कच्चा बादाम' गर्ल अंजलि अरोड़ा के टोंड फिगर का सीक्रेट, करती हैं ये एक्सरसाइज

7 September 2023

By: Aajtak.in

'कच्चा बादाम' सॉन्ग वायरल गानों में से एक था जिस पर लोगों ने कई वीडियोज और रील्स बनाए. इस गाने पर अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) भी डांस करके फेमस हुई थीं.

गाना हुआ था वायरल

अंजलि अरोड़ा को रियलिटी शो 'लॉकअप' में देखने के बाद उनकी पॉपुलैरिटी और अधिक बढ़ गई है. उनके इंस्टाग्राम पर 12.8 मिलियन फॉलोवर्स हैं.

12.8 मिलियन फॉलोवर्स

Credi: Instagram

अंजलि अरोड़ा बेहद खूबसूरत हैं और उन पर हर तरह की ड्रेस काफी जंचती है. इसका कारण है उनकी फिटनेस.

Credi: Instagram

दरअसल, अंजलि अपने आपको फिट रखने के लिए एक्सरसाइज करती हैं जिससे उनकी बॉडी टोंड रहती है और उन पर सारी ड्रेस अच्छी लगती हैं.

Credi: Instagram

अंजलि के इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में वह कुछ खास एक्सरसाइज कर रही हैं जिससे उन्हें फिट रहने में मदद मिलती है. इन एक्सरसाइज को आप भी ट्रेनर की सलाह लेकर वर्कआउट रूटीन में एड कर सकते हैं.

Credi: Instagram

अंजलि लॉन टेनिस भी खेलती हैं. यह काफी कैलोरी बर्न करने वाली कार्डियोवैस्कुलर एक्सरसाइज है क्योंकि इसमें रनिंग और स्ट्रेंथ की जरूरत होती है.

Credi: Instagram

लॉन टेनिस

बैटल रोप एक्सरसाइज से ताकत और मोबिलिटी में सुधार होता है. यह काफी अच्छी कैलोरी-बर्निंग एक्सरसाइज है. अंजलि की तरह आप भी इस एक्सरसाइज को कर सकते हैं.

Credi: Instagram

बैटल रोप

रनिंग काफी अच्छी कार्डियोवैस्कुलर एक्सरसाइज है. अंजलि कार्डियो में ट्रेडमिल रनिंग करती हैं. इससे कैलोरी बर्न होती है और हार्ट हेल्थ सुधरती है.

Credi: Instagram

ट्रेडमिल रनिंग

प्लैंक कोर मसल्स की एक्सरसाइज है. इससे कोर मसल्स मजबूत होते हैं. इसे करने के लिए आपको अपने शरीर को एक सीध में हाथ और पैर के पंजों पर बैंलेंस करना होता है.

Credi: Instagram

प्लैंक

बेंट ओवर रो बैक मसल्स के लिए काफी अच्छी एक्सरसाइज होती है. इससे पीठ के मसल्स टोन होते हैं और उन्हें शेप मिलता है.

Credi: Instagram

बेंट ओवर रो एक्सरसाइज