2 November 2022

'कच्चा बादाम' गर्ल अंजलि अरोड़ा बिना मेकअप दिखती हैं ऐसी, फैंस हैरान!

(Credit: Instagram/Anjaliarora)

'कच्चा बादाम' गाना काफी वायरल हुआ था. इस गाने पर रील्स बनाकर अंजलि अरोड़ा काफी फेमस हुई थीं.

(Credit: Instagram/Anjaliarora)

अंजलि अरोड़ा की यह रील वायरल होने के बाद से उन्हें फेम मिलना शुरू हो गया था.

(Credit: Instagram/Anjaliarora)

सोशल मीडिया स्टार अंजलि अरोड़ा को कुछ समय पहले रियलिटी शो 'लॉकअप' में भी देखा गया था.

(Credit: Instagram/Anjaliarora)

असल लाइफ में अंजलि अरोड़ा काफी स्टाइलिश हैं. उन्हें मॉडर्न ड्रेस के साथ-साथ इंडियन ड्रेस पहनना काफी पसंद है.

(Credit: Instagram/Anjaliarora)

अंजलि अरोड़ा को फोटोग्राफी का काफी शौक है इसलिए वह तरह-तरह की ड्रेस और स्टाइलिंग ट्राय करती रहती हैं.

(Credit: Instagram/Anjaliarora)

अंजलि को अक्सर लाइट मेकअप में देखा जाता है जिसमें वह काफी क्यूट दिखती हैं. 

(Credit: Instagram/Anjaliarora)

अंजलि ने हाल ही में इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वह बिना मेकअप में दिख रही हैं. फैंस उनके इस लुक को देखकर हैरान हुए क्योंकि वह बिना मेकअप भी काफी सुंदर दिखती हैं.

(Credit: Instagram/Anjaliarora)

अंजलि ने यह फोटो फ्लाइट से शेयर की है. उनकी खूबसूरती देखकर कोई भी तारीफ किए बिना नहीं रहेगा.

(Credit: Instagram/Anjaliarora)

अंजलि ने इस फोटो में ऑरेंज रंग का ब्लेजर पहना है और ब्लैक रंग की स्पोर्ट ब्रा पहनी हुई है. बालों को ऊपर बांधा हुआ है.

(Credit: Instagram/Anjaliarora)

अंजलि ने कुछ समय पहले भी एक फोटो शेयर की थी जिसमें वह पिंक कलर का नाइट सूट पहनी हुई थीं.

(Credit: Instagram/Anjaliarora)