न्यासा देवगन का 2 दिन में इतना बदल गया हुलिया...पजामा-शर्ट में दिखीं तो पहचानना मुश्किल

अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा देवगन सबसे फेमस स्टारकिड हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

न्यासा देवगन काफी ग्लैमरस और स्टाइलिश हैं. उनकी फोटो-वीडियो वायरल होती हैं.

2 दिन पहले न्यासा की पार्टी वाली फोटोज सामने आई थीं जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थीं.

'NMACC' इवेंट में न्यासा ने एम्बेलिशमेंट और कट-आउट एलिमेंट्स वाला स्टाइलिश गाउन पहना था.

न्यासा का यग स्टाइलिश और मास्टर गाउन अबू जानी संदीप खोसला ने डिजाइन किया था.

4 अप्रैल को न्यासा देवगन को जोधपुर में देखा गया जिसमें वह पूरी तरह से बदली नजर आ रही हैं.

(Image credit: Instagram/dev borana)

न्यासा की जोधपुर वाली फोटोज को देखकर उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा है. फैंस न्यासा के वीडियो पर कॉमेंट करके पूछ रहे हैं और उन्हे ट्रोल करते हैं.

(Image credit: Instagram/dev borana)

न्यासा जहां एक दिन पहले पार्टी में इतनी खूबसूरत लग रही थीं, वहीं अब उनका फेस डल और बदला हुआ नजर आ रहा है.

(Image credit: Instagram/dev borana)

न्यासा ने कैजुअल लुक के लिए व्हाइट इनर के साथ व्हाइट शर्ट कैरी की है.

(Image credit: Instagram/Viral bhayani)

वहीं न्यासा ने फ्लोरल प्रिंट वाला कंफर्टेबल पजामा रिपीट किया है. जनवरी 2023 में जब वह ओरी के साथ स्पॉट हुई थीं तब भी उन्होंने यही पजामा पहना था.