काजोल की बेटी न्यासा देवगन के नो-मेकअप लुक्स, पहचानना भी हो सकता है मुश्किल
अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा देवगन सबसे फेमस स्टार किड्स है.
न्यासा देवगन की फोटोज अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रही हैं. अब चाहे वह क्रिसमस पार्टी की हों या फिर न्यू ईयर पार्टी की.
न्यासा देवगन अक्सर अपने लुक के कारण चर्चा में बनी रहती हैं. कई बार उन्हें उनके ड्रेसिंग सेंस और लुक के कारण भी ट्रोल किया जाता है.
न्यासा देवगन ने अपना ट्रांसफॉर्मेशन किया है क्योंकि वह पहले से अधिक फिट, खूबसूरत और स्टाइलिश हो गई हैं.
ट्रांसफॉर्मेशन से पहले न्यासा कुछ अलग दिखती थीं. कई फोटोज में तो उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो सकता है. अगर यकीन ना हो तो आगे की स्लाइड देखें
न्यासा की यह सबसे लेटेस्ट वीडियो है जिसमें वह 2 दिन पहले पिता के साथ एयरपोर्ट पर नो-मेकअप लुक में स्पॉट हुई थीं. न्यासा ने फुल स्लीव्स वाला पिंक टॉप और लूज डेनिम जींस पहनी थी. बालों को खुला रखा था.
इस फोटो को अजय देवगन ने शेयर किया था जो उनके घर की है. इस फोटो में न्यासा देवगन ने सलवार सूट पहना है और अपना नो-मेकअप लुक दिखाया है.
अजय देवगन ने बेटी के साथ यह सेल्फी शेयर की थी जिसमें वह किसी फॉर्म हाउस पर हैं. न्यासा ने बैलून स्टाइल वाले डीप नेक टॉप के साथ डॉट वाला रेड शॉर्ट कैरी किया है.
मां काजोल के साथ न्यासा ने इस फोटो में डेनिम शॉर्ट के साथ ऑफ शोल्डर ब्लैक फुल स्लीव्स टॉप कैरी किया है.
न्यासा की यह फोटो कॉलेस के समय की है जिसमें उन्होंने टॉप के साथ लाइट ब्राउन ओवरकोट कैरी किया है. बालों में क्लचर लगाया है और कोई मेकअप नहीं किया है.
न्यासा की यह फोटो दीवाली की है जिसमें उन्होंने लाइट पिंक सलवार सूट पहना है.