ब्लैक मोनोकिनी में कंगना का पूल साइड लुक 

By: Pooja Saha
Pic Credit: kanganaranaut instagram
15th August 2021

कंगना बॉलीवुड की टॉप एकट्रेसेज में से एक हैं . 

कंगना अपने भांजे के साथ बहुत स्पेशल बॉन्ड शेयर करती हैं.

भांजे संग पूल आउटिंग की कुछ तस्वीरें कंगना ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.

कंगना ब्लैक मोनोकिनी में भांजे संग पूल साइड मस्ती करती दिख रही हैं.

बड़े से हैट और सनग्लास से कंगना ने अपने लुक को कंप्लीट किया है.

कंगना ने इस पोस्ट पर लिखा है कि उन्हें पानी पसंद नहीं है पर भांजे की खुशी के लिए वो वहां गईं और उन्होंने भी एंजॉय किया.

कंगना अपने भांजे के साथ खूब एंजॉय करती  हैं.

कंगना को कई तरह की स्पोर्ट्स एक्टिविटी पसंद है.

फैशन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...