By Shweta Srivastava
8 September, 2021

कंगना के बेस्ट साड़ी लुक्स 

कंगना रनौत अपने लुक्स की वजह से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं.

कंगना साड़ी को भी काफी ग्लैमरस तरीके से पहनती हैं.

इस क्रीम सिल्क साड़ी में कंगना काफी स्टाइलिश और रॉयल लग रही हैं.

इस कांजीवरम साड़ी में कंगना काफी क्लासी लग रही हैं.

सफर के दौरान भी कंगना अक्सर साड़ी में ही नजर आती हैं.

हरे रंग की गोल्डन बॉर्डर वाली सब्यासाची की इस साड़ी में कंगना काफी खूबसूरत लग रही हैं.

इस सिंपल लुक में कंगना के देसी अवतार को फैंस ने खूब पसंद किया.

प्रिंटेड साड़ी और डीप नेक ब्लाउज में कंगना का एयरपोर्ट लुक सुर्खियों में रहता है.

VC:Insta/Viralbhayani

नेट की साड़ी और खुले बालों में कंगना काफी गॉर्जियस लग रही हैं.

इस प्लेन कॉटन साड़ी को कंगना ने लॉन्ग ब्लैक कोट के साथ टीमअप किया है.

प्लेन हल्की साड़ी और स्टाइलिश हैंडबैग में कंगना का ये लुक काफी स्टनिंग है.

गोल्डन बॉर्डर वाली इस व्हाइट साड़ी के साथ हल्के मेकअप में कंगना कहर ढा रही हैं.

कंगना का ट्रेडिशनल लुक उनके फैन्स को काफी पसंद आता है.

पीली बांधनी साड़ी और स्लीवलेस ब्लाउज में कंगना का ये लुक काफी स्टाइलिश है.

लाइफस्टाइल की खबरें पढ़ें यहां...