एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर अपने बिंदास बोल और अंदाज की वजह से सुर्खियों में रहती हैं.
कंगना ने अपने मनाली वाले घर की कुछ खास तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं.
उन्होंने बेडरूम से लेकर ड्राइंगरूम तक की शानदार झलकियां दिखाई हैं.
पहाड़ों के बीच बना कंगना नया घर वाकई बेहद खूबसूरत है. इसके इंटीरियर को उन्होंने ट्रेडिशनल टच दिया है.
कैप्शन में कंगना ने लिखा है कि डेकोर और माउंटेन आर्किटेक्चर पसंद करने वालों को ये फोटोज पंसद आएंगी.
कंगना ने बताया है कि नए घर को उन्होंने ऑथेंटिक रखा है और माउंटेन स्टाइल में बनवाया है. बाहर से उनका घर ऐसा दिखाई देता है.
इसे बनाने के लिए नदी के पत्थर, लोकल स्लेट और लकड़ियों का इस्तेमाल किया गया है. ये कंगना का बेडरूम है.
कंगना ने हिमाचली पेंटिंग, कालीन, कढ़ाई और लकड़ी की कारीगरी से अपने घर को सजाया है.
इन फोटोज का क्रेडिट कंगना ने हरनाम नाम के हिमाचली फोटोग्राफर को दिया है. ये कंगना का ड्राइंग रूम है.
रिलैक्स होने के लिए कंगना ने अपने घर में स्पोर्ट्स एरिया भी बनवाया है.
इंटीरियर डिजाइन का क्रेडिट कंगना ने नॉर्थ ईस्ट के डिजाइनर को दिया है.
कंगना ने लिखा है कि वो इस डिजाइनर की फैन बन चुकी हैं और उनकी तारीफ के लिए उनके पास शब्द नहीं हैं.
घर की बालकनी में खड़ी होकर कंगना यहां से पहाड़ों का खूबसूरत नजारा देख रही हैं.