कपिल शर्मा ने कैसे घटाया वजन? उनके कोच ने बताया सीक्रेट, डाइट और वर्कआउट

19 Feb 2025

By-Mradul Singh Rajpoot

कॉमेडियन कपिल शर्मा का वजन काफी अधिक बढ़ गया था लेकिन उन्होंने मेहनत की और अपने आपको फिट किया.

Credit: Instagram

कपिल शर्मा अपने शो और केबीसी में बता चुके हैं कि उन्हें ट्रेनिग योगेश भटेजा ने दी थी.

Credit: Instagram

योगेश ने Aajtak.in से बात करते हुए बताया कि कपिल ने वजन कम कैसे किया था.

Credit: Instagram

योगेश ने बताया, 'कपिल ने 2 मूवीज की हैं और उन दोनों मूवीज में अगर आप देखो, उन्होंने जो ट्रांसफॉर्मेशन दिखाया है, वो काफी अच्छा है.'

Credit: Instagram

'कपिल की डाइट में उस टाइम पर हम लोगों ने सब्जियां अधिक एड की थीं. मैंने उनकी डाइट में फ्रूट्स भी एड किए क्योंकि मुझे उनकी स्किन पर भी वर्क करना था.' 

Credit: Instagram

'हम लोगों ने उनकी डाइट में फिश एड किया, सलाद बहुत ज्यादा एड किया, वो उबले हुए खाने पर आ गए जिसने उन्हें काफी फायदा पहुंचाया.'

Credit: Instagram

'वर्कआउट हमारा आलमोस्ट 2 घंटे का रहता था जो हम किसी भी कारण से कैंसल नहीं करते थे.' 

Credit: Instagram

'वर्कआउट में हमने हाइड्रो वर्कआउट भी एड किए थे क्योंकि उनको वाटर में वर्कआउट करना बहुत अच्छा लगता है.' 

Credit: Instagram

'वेट ट्रेनिंग में हर किसी का इंटरेस्ट नहीं होता लेकिन उन्होंने की. किक बॉक्सिंग वो नेक्स्ट लेवल करते हैं.'

Credit: Instagram