22 Oct 2024
By: Aajtak.in
बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर करण जौहर किसी ना किसी कारण से सोशल मीडिया पर चर्चा में बने रहते हैं.
Credit: instagram/@karanjohar
हाल फिलहाल में उनके स्टाइल और फैशन के साथ ही दर्शकों का ध्यान उनके वेट लॉस पर गया. उनका बदला-बदला अंदाज फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
Credit: instagram/@karanjohar
कुछ लोगों का कहना है कि करण जौहर ने ओजेम्पिक नामक ड्रग का सेवन किया है. हालांकि, इन दावों को उन्होंने सिरे से खारिज कर दिया है.
Credit: instagram/@karanjohar
करण ने साफ किया कि उनके वेट लॉस के पीछे ओजेम्पिक नहीं बल्कि उनकी हेल्दी लाइफस्टाइल है.
Credit: instagram/@karanjohar
दरअसल, नेटफ्लिक्स के शो 'फैब्यूलस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' में महीप कपूर ने वजन घटाने के लिए ओजेम्पिक का इस्तेमाल करने वालों को ट्रोल किया था.
Credit: instagram/@karanjohar
करण ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, 'हेल्दी लाइफस्टाइल और अच्छा खाना खाकर मैंने वजन घटाया है और इसका क्रेडिट ओजेम्पिक को दिया जा रहा है.'
Credit: instagram/@karanjohar
अब सवाल उठता है कि आखिर ओजेम्पिक क्या है? जिस पर इतना ज्यादा बवाल हो रहा है. तो चलिए जानते हैं.
ओजेम्पिक एक दवाई है, जिसको टाइप 2 डायबिटीज के इलाज के लिए अप्रूव किया गया था. इस दवा का साइडइफेक्ट है- इसे खाने से तेजी से वजन कम होता है.
Credit: AI
बता दें, ओजेम्पिक का इंजेक्शन हफ्ते में एक बार लगता है.
Credit: AI
हालांकि, लोग आज कल इसका इस्तेमाल ब्लड शुगर कंट्रोल करने के अलावा वेट लॉस के लिए भी कर रहे हैं. यह दवा शरीर में बनने वाले हार्मोन की नकल करती है, जो उसका स्तर बढ़ाती है.
Credit: AI
हार्मोन का स्तर बढ़ने के बाद इसके मॉलीक्यूल हमारे दिमाग में जाते हैं और संदेश देते हैं कि पेट भर गया है. अब दूसरा सवाल यह है कि क्या इसे वेट लॉस के लिए लेना सही है?
Credit: AI
यह दवाई आपके मेटाबॉलिज्म और हार्मोनल बैलेंस पर गहरा असर डाल सकती है. अगर कोई व्यक्ति डायबिटीज से पीड़ित नहीं है और इसे खा रहा है, तो उसे बहुत से साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं.
Credit:AI
उन लोगों को उल्टी, पेट में दर्द, डिहाइड्रेशन, गॉलब्लैडर की समस्याएं और किडनी की समस्याएं भी हो सकती हैं.
Credit: AI