25 May, 2022

करण जौहर का वॉर्डरोब देख चौंके लोग

बॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर करण जौहर आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं. 

फैशन के मामले में भी करण का कोई मुकाबला नहीं है. उनका नया वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

ये वीडियो उनकी खास दोस्त फराह खान ने बनाया है. इसमें उन्होंने करण के वॉर्डरोब की एक झलक दिखलाई है.

करण के वॉर्डरोब में ब्रांडेड कपड़ों का भव्य कलेक्शन देखकर लोग हैरान हैं.

वीडियो में खुद करण बड़े एक्साइटमेंट से अपने कपड़ों का खजाना फैंस को दिखाते नजर आ रहे हैं. 

सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो देखकर फैन्स जमकर कमेंट्स कर रहे है.

कोई उन्हें शॉपाहोलिक तो कोई उनके वॉर्डरोब को धर्मा शॉपिंग सेंटर बता रहा है. 

करण अपने आउटफिट्स पर काफी ध्यान देते हैं और अपने लुक्स से फैंस को सरप्राइज करते हैं.

कपड़ों के अलावा करण को जूतों, एक्सेसरीज और ब्रांडेड गॉगल्स का भी काफी शौक है.

फराह अक्सर करण के वीडियो शेयर करती हैं और फैशन को लेकर उनकी टांग खिंचाई भी करती हैं.

लाइफस्टाइल की खबरें पढ़ें यहां...