4 April, 2022

ईद पर करीना की फैमिली फोटो

करीना कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर अपनी फैमिली फोटो फैंस के साथ शेयर करती हैं.

पूरे परिवार के साथ ईद मनाते उनकी लेटेस्ट फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है.

इस फोटो में उनके साथ सैफ और बच्चों के अलावा उनकी ननदें भी हैं.

करीना अपनी हर फोटो एक खास कैप्शन के साथ शेयर करती हैं.

इस फोटो के कैप्शन में भी उन्होंने लिखा है, 'ईद मुबारक...उस परिवार की तरफ से जो हमेशा परफेक्ट फोटो लेने की कोशिश करता है... पर ले नहीं पाता.'

बेबो अक्सर ही परफेक्ट फोटो लेने की कोशिश में रहती हैं. 

इससे पहले रणबीर-आलिया की शादी में भी उन्होंने अपनी फैमिली फोटो शेयर की थी.

इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, 'सैफू स्माइल करो, टिम नाक से उंगली हटाओ, जेह बाबा इधर देखो, मैं: अरे कोई फोटो लो यार..' 

पति और बच्चों के साथ उनकी कैजुअल फोटोज लोगों को खूब पसंद आती हैं.

तैमूर और जेह की तस्वीरों-वीडियो पर फैंस खूब प्यार लुटाते हैं.

लाइफस्टाइल की खबरें पढ़ें यहां...