05 Mar 2025
By: Aajtak.in
कपूर खानदान की बेटी और पटौदी खानदान की बहू करीना कपूर खान को बॉलीवुड की स्टाइल आइकन माना जाता है.
Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan
करीना जो पहनती हैं, वो फैशन बन जाता है. 44 साल की उम्र में भी एक्ट्रेस लोगों को फैशन गोल्स देती हैं.
Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan
यह बात आप इस बात से समझिए कि शीशे की चूनर ओढ़ने का जो ट्रेंड इन दिनों चल रहा है, उसे करीना पहले ही ओढ़ चुकी हैं.
Credit: Instagram/@itrhofficial
जी हां, करीना पहले ही शीशे की चूनर ओढ़े नजर आ चुकी हैं. एक्ट्रेस की कुछ तस्वीरें वायरल हैं, जिसमें वह गोल्डन कलर का अनारकली सूट पहने दिख रही हैं.
Credit: Instagram/@itrhofficial
करीना का सूट एकदम प्लेन है, जिसकी खूबसूरती उनके द्वारा ओढ़ी गई शीशे का दुपट्टा बढ़ा रहा था.
Credit: Instagram/@itrhofficial
यह दुपट्टा शीशे के छोटे-छोटे टुकड़ों को जोड़कर बनाया गया है. करीना ने इसे अपने दोनों कंधों पर टक किया हुआ है.
Credit: Instagram/@itrhofficial
अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए एक्ट्रेस ने इसके साथ गले में भारी भरकम गोल्ड नेकलेस, हाथों में कड़े और रिंग पहनी हुई है.
Credit: Instagram/@itrhofficial
करीना ने अपने लुक को आई मेकअप और छोटी सी काली बिंदी लगाकर हाइलाइट किया. उनका यह कमाल का लुक लोगों को बहुत पसंद आ रहा है.
Credit: Instagram/@itrhofficial
बता दें, करीना कपूर के कजिन आदर जैन की पत्नी यानी अलेखा आडवाणी ने हाल की में अपनी मेंहदी सेरेमनी में यही शीशे का दुपट्टा ओढ़ा था.
Credit: Instagram/@itrhofficial
ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि भाभी अलेखा ने अपनी ननद करीना कपूर खान का स्टाइल कॉपी किया.
Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan