कपूर खानदान की बेटी की दमकती स्किन का राज हैं ये 3 सस्ती चीजें, आपके किचन में भी हैं मौजूद

21 Aug 2024

BY: Aajtak.in

इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि करीना कपूर खान ने ना केवल फिल्म इंडस्ट्री पर बल्कि फैशन और ब्यूटी इंडस्ट्री पर भी अपना प्रभाव डाला है.    

Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan

43 साल की उम्र में भी एक्ट्रेस की बेदाग त्वचा उन सभी को प्रेरणा देती है, जो वैसी त्वचा पाने का सपना देखते हैं.

Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan

आप सभी के दिलों-दिमाग में यह सवाल जरूर आता होगा कि आखिर करीना का ब्यूटी सीक्रेट क्या है?

Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan

तो आप जानकर चौंक जाएंगे कि करीना अपनी त्वचा को जवां रखने के लिए घर में मौजूद सस्ती चीजों का इस्तेमाल करती है. 

Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan

चलिए जानते हैं करीना की बेदाग और चमकती त्वचा का राज.

Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan

करीना अपनी त्वचा की देखभाल के लिए बादाम के तेल, शहद और दही का इस्तेमाल करती हैं. 

Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan

बादाम के तेल को गुणों का भंडार माना जाता है. इसमें मौजूद विटामिन ई त्वचा के सौंदर्य को बढ़ाने का काम करता है. करीना तेल से अपने चेहरे की मालिश करती हैं, जो उनकी त्वचा को चमक देने में मदद करता है और इसे नरम और कोमल बनाता है.

बादाम का तेल

Credit: Freepik

अगर आपकी त्वचा हमेशा ड्राई रहती है, तो आप भी बेबो की तरह शहद से अपने चेहरे की मालिश कर सकते हैं. इसे नैचुरल फेस पैक के साथ मिलाकर लगाने से दाग-धब्बे कम हो सकते हैं और आपकी त्वचा मुलायम बन सकती है.

शहद

Credit: Freepik

करीना कपूर खान अक्सर अपनी स्किन को स्वस्थ्य रखने के लिए DIY फेस मास्क का इस्तेमाल करती हैं, जो दही और बादाम के तेल को मिलाकर बनता है. यह मास्क उन्हें रोजाना होने वाली पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाता है. 

दही-बादाम के तेल वाला फेस मास्क

Credit: Freepik