5 April, 2022

करीना कपूर को क्यों आया गुस्सा? 

एक्ट्रेस करीना कपूर खान अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं.

करीना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

इस वीडियो में करीना अपने ड्राइवर पर गुस्सा करती नजर आ रही हैं.

VC: viralbhayani

वीडियो में करीना चिल्लाते हुए कहती हैं, 'पीछे देख यार, संभालो यार.'

करीना के इस एटीट्यूड की वजह से लोग उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल कर रहे हैं.

दरअसल करीना अपनी बेस्ट फ्रेंड मलाइका के घर उनका हालचाल लेने पहुंची थीं. 

जैसे ही करीना दोस्त के घर से बाहर निकलीं, पैपराजी ने उन्हें घेर लिया. 

करीना की कार से एक कैमरामैन को चोट लग गई, जिसके बाद करीना अपना आपा खो बैठीं.

कुछ यूजर्स ने लिखा कि आखिर इन्हें किस बात की इतनी अकड़ है?

लोगों का कहना है कि पैपराजी भी इज्जत के बराबर के हकदार हैं.

एक यूजर ने लिखा कि चिंता दिखाने का आखिर ये कौन सा तरीका है.

VC: viralbhayani

वहीं कुछ यूजर्स ने करीना को सपोर्ट किया और कहा कि उन्होंने बस केयर करने की वजह से गुस्सा किया.

लाइफस्टाइल की खबरें पढ़ें यहां...