करीना कपूर रोज रात को दूध में मिलाकर पीती हैं ये चीज, वजह जान आप भी कर देंगे शुरू

करीना कपूर हमेशा अपनी सेहत का ख्याल रखती हैं. दो बच्चों की मां होने के बावजूद उन्होंने अपना फिगर मेंटेन रखा हुआ है. 

PC: Instagram

करीना को प्रेग्नेंसी के बाद वापस फिट होने में सेलिब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट ऋजुता दिवेकर ने काफी मदद की थी. 

PC: Instagram

ऋजुता दिवेकर ने एक बार बताया था कि करीना प्रेग्नेंसी में हर दो घंटे में कुछ ना कुछ हेल्दी खाती थीं जिससे उनका मन शांत और खुश रहता था. 

PC: Instagram

उन्‍होंने यह भी बताया था कि करीना सोने से पहले गुनगुने दूध में थोड़ा सा जयफल मिलाकर पीती थीं. यह नवर्स सिस्‍टम को रिलैक्‍स करता है और सुकून की नींद देता है.

PC: Instagram

 आइए जानते हैं कि गुनगुने दूध में जायफल मिलाकर पीने से सेहत को क्या फायदे होते हैं.

PC: Instagram

आयुर्वेद के अनुसार, जायफल में ऐसे कंपाउंड होते हैं जो केंद्रीय तंत्रिका तंत्र (Central Nervous System) को संतुलित और उसे शांत करता है.

PC: Instagram

ये कंपाउंड तनाव कम करने के साथ ही पाचन तंत्र को भी मजबूत करते हैं जिससे हमारा शरीर खाने से पोषक तत्वों को बेहतर ढंग से अवशोषित करता है.

PC: Instagram

ऐंटीऑक्सिडेंट्स और मोनोटेरपीन यौगिक से भरपूर जायफल में एंटी फंगल, एंटी बैक्टीरियरल और एंटी कैंसरस प्रॉपर्टीज होती हैं जो दर्द और सूजन को भी कम करती हैं.

PC: Instagram

जायफल को प्राचीन समय से नींद की दवाई के रूप में भी उपयोग किया जाता रहा है क्योंकि यह दिमाग और मन को शांत करता है जिससे चैन की नींद आती है.

PC: Instagram


जायफल एक शक्तिशाली मसाला है जो किसी भी व्यंजन को टेस्‍टी बना सकता है लेकिन इसका सीमित मात्रा में ही इस्तेमाल करें.

PC: Instagram


दूध को गुनगुना कर उसमें जायफल पाउडर, चुटकी भर दालचीनी पाउडर और शहद डालकर मिला लें. इसके बाद इसे 2 से 3 मिनट तक गैस पर ही रखें. इसके बाद थोड़ा ठंडा करने के बाद पी लें.

PC: Instagram

ऐसे बनाएं जायफल वाला दूध