करीना कपूर ने प्रेग्नेंसी में ली थी ऐसी डाइट, हेल्दी बच्चे के लिए आप भी खाएं ये चीजें

Photo- Insta

करीना कपूर ने अपनी दोनों ही प्रेग्नेंसी में जमकर काम किया और इस दौरान वो काफी फिट भी दिखीं. 

Photo- Insta

उनकी डाइटीशियन ऋजुता दिवेकर ने करीना की दूसरी प्रेग्नेंसी के दौरान उनकी डाइट चार्ट शेयर की थी. 

Photo- Insta

उन्होंने बताया था कि करीना अपने दिन की शुरुआत भीगे हुए बादाम और केले से करती हैं.

Photo- Insta

वो 12 बजे चावल-दाल, पापड़ या रोटी, दही, पनीर की सब्जी खाती थीं. 2-3 बजे के बीच में करीना एक कटोरी पपीता, मूंगफली या मखाने का सेवन करती थीं.

Photo- Insta

5-6 बजे के बीच में करीना मैंगो शेक, लीची या चिउड़ा लेती थीं. रात 8 बजे डिनर में करीना वेज पुलाव और रायता या फिर बुंदी रायते के साथ पुदीना रोटी खाती थीं.

Photo- Insta

रात को सोने से पहले करीना एक चुटकी जायफल के साथ हल्दी वाला दूध पीती थीं.

Photo- Insta

प्रेग्नेंसी के दौरान करीना ने जो डाइट ली, हेल्दी बच्चे के लिए आप उसे फॉलो कर सकती हैं. ध्यान रखें कि अगर आपका वजन ज्यादा है तो प्रेग्नेंसी में कुछ चीजों को न खाएं.

Photo- Pexels

चीनी, रिफाइंड चीजें, घी आदि को खाने से आपका वजन और बढ़ सकता है. पिज्जा, बर्गर जैसी चीजों से दूरी बनाकर भी आप अपना वजन कम रख सकती हैं.

Photo- Pexels

जिन महिलाओं का वजन कम है, उन्हें प्रेग्नेंसी के दौरान अपना वजन 13 किलो बढ़ाना चाहिए. इसके लिए उन्हें दाल, तेल और ड्राइ फ्रूट्स का अधिक सेवन करना चाहिए.