करीना कपूर अक्सर अपने बच्चों के साथ एंजॉय करते नजर आती हैं.
हाल ही में करीना, सैफ और उनके बेटे तैमूर को एकसाथ स्पॉट किया गया.
तैमूर ताइक्वांडो सीखते हैं और उन्होंने इसमें येलो बेल्ट हासिल कर ली है.
तैमूर की इस अचीवमेंट पर सैफ और बेबो काफी प्राउड फील कर रहे थे.
VC:yogenshah_sइस मौके पर कपूर फैमिली ने पैपराजी को पोज भी दिए. उनके फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
VC:viralbhayaniलाइट ब्लू कलर की स्ट्रेटकट जींस और शर्ट में बेबो का लुक काफी स्टाइलिश था.
सैफ भी ब्लू जींस और प्रिंटिड व्हाइट टी शर्ट में काफी कैजुअल और कूल नजर आ रहे थे.
ताइक्वांडो यूनिफॉर्म पहने तैमूर पर सभी की नजरें ठहर गई थीं.
तैमूर भी पैपराजी के सामने काफी कॉन्फिडेंट नजर आ रहे थे.
इससे पहले मदर्स डे पर भी करीना ने अपने दोनों बेटों के साथ ये प्यारी सी फोटो शेयर की थी.