26 April, 2022

तैमूर के साथ फोटो खिंचाने आईं करीना, हुईं ट्रोल

पिछले कुछ दिनों से करीना की फैमिली काफी सुर्खियों में हैं. इनके फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. 

VC:viralbhayani

हाल ही में करीना का परिवार कुणाल खेमू की किताब को प्रमोट करने पहुंचा था.

इस मौके पर मीडिया की पूरी लाइमलाइट करीना के बड़े बेटे तैमूर पर रही.

VC:viralbhayani

पैपराजी के कैमरों की फ्लैश लाइट से तैमूर थोड़े परेशान भी दिखे.

VC:viralbhayani

सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसे देखकर करीना को ट्रोल भी कर रहे हैं.

लोगों का कहना है कि फोटो खिंचवाने के चक्कर में वो बच्चे पर ध्यान नहीं दे रही हैं.

कुछ यूजर्स का कहना है कि तैमूर को कैमरा फ्लैश से काफी दिक्कत महसूस हो रही है.

वहीं कुछ ने लिखा कि तैमूर की आंख में शायद कुछ चला गया लेकिन मां-बाप फोटो खिंचवाने में बिजी हैं.

वहीं एक ने लिखा एक तरफ ये मीडिया को बोलते हैं कि फोटो मत खींचो फिर बच्चे को खुद ही बच्चे को पोज देने के लिए कहते हैं.

VC:viralbhayani

यूजर्स पैपराजी को भी ट्रोल कर रहे हैं और छोटे बच्चे पर इतना फ्लैश लाइट डालने को शर्मनाक बता रहे हैं.

इससे पहले भी कई बार तैमूर पैपराजी के कैमरों से परेशान दिखे हैं.

VC:viralbhayani
ट्रेंडिंग की खबरें पढ़ें यहां...