रणबीर-आलिया की शादी में बेबो की फैमिली का जलवा

15 April, 2022

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट खास दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में एक-दूसरे के हो गए.

शादी में पूरा कपूर खानदान छाया रहा लेकिन बेबो की क्यूट सी फैमिली पर सबकी नजरें टिक गईं. 

शादी में करीना, सैफ और उनके दोनों बच्चे रॉयल लुक में नजर आए.

VC: yogenshah

करीना ने बेहद दिलचस्प कैप्शन के साथ अपनी एक फैमिली फोटो शेयर की है.

करीना ने लिखा, 'फैमिली पिक्चर लेने की जद्दोजहद...सैफू प्लीज स्माइल..टिम नाक से उंगली हटाओ..जेह बाबा इधर देखो.. मैं: अरे कोई फोटो ले लो यार.'

छोटे बेटे के साथ करीना की ये तस्वीर लोगों को खूब पसंद आ रही है.

शादी के लिए बेबो की फैमिली ने पिंक थीम चुना था.

करीना ने बेबी पिंक कलर की साड़ी पहनी थी जिस पर सिल्वर कलर का बॉर्डर था.

वहीं सैफ ने पिंक कलर के कुर्ता पजामा के साथ नेहरू जैकेट पहना था.

तैमूर और जेह भी पिंक कलर के कुर्ता-पजामा में बहुत क्यूट लग रहे थे.

लाइफस्टाइल की खबरें पढ़ें यहां...