By: Aajtak.in
खाने में नहीं पसंद कड़वा करेला? पकाते समय ऐसे दूर करें कड़वाहट
करेले का नाम सुनते ही काफी लोग खाने से कर देते हैं इनकार
खूब गुणकारी है करेला, सिर्फ कड़वापन छीन लेता है मुंह का स्वाद
करेले को पकाते समय कुछ टिप्स अपनाकर दूर होगा कड़वापन
करेले का कड़वापन कम करना है तो पकाने से पहले उतार लें उसका छिल्का
करेले का कड़वापन कम करना है तो गुड़ भी है असरदार, सब्जी में बन जाएगा स्वाद
सब्जी बनाने से पहले करेले को कर लें डीप फ्राई, कम हो जाएगा कड़वापन
करेले को काटते समय निकाल दें उसके सारे बीज, कम हो जाएगा कड़वेपन का स्वाद
सब्जी बनाने से पहले करेले को नमक के साथ 30 मिनट तक करें मैरिनेट
कड़वापन कम करने के लिए करेले को 20 मिनट भिगोएं, इसके लिए बाउल में लें आधा-आधा कप पानी व सिरका और दो चम्मच चीनी
ये भी देखें
वजन घटाना है तो चिया सीड्स के पानी में मिलाकर पिएं ये एक चीज, मिलेंगे और भी फायदे
रोजाना 10,000 कदम चलने से एक हफ्ते में कितने किलो घट सकता है वजन...जानें
रोज खाएं पानी में भीगा हुआ ये एक ड्राई फ्रूट, चेहरे पर आ रहा बुढ़ापा भागेगा दूर
प्रेग्नेंसी में किस पोजिशन में सोना चाहिए? महीने के हिसाब से जानें