करवा चौथ पर पत्नी को देना चाहते हैं सरप्राइज? गिफ्ट करें ये खास चीजें

20 Oct 2024

By: Aajtak.in

करवा चौथ का पर्व इस साल 20 अक्टूबर को है. इस दिन शादीशुदा महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं.     

Credit: Instagram

पत्नियां जहां अपने पतियों की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं, वहीं उनके पति उन्हें तरह-तरह के तोहफे देते हैं. 

Credit: Instagram

अगर आप भी अपनी पत्नी को करवा चौथ पर सरप्राइज देना चाहते हैं, लेकिन समझ नहीं पा रहे हैं कि क्या दें तो यह खबर आपके लिए है.  

Credit: AI

आज हम आपको बताएंगे कि आप अपनी पत्नी को करवा चौथ पर क्या गिफ्ट दे सकते हैं. 

Credit: AI

महिलाओं को जूलरी पहनना बहुत पसंद होता है. ऐसे में आप अपनी पत्नी को गोल्ड, सिल्वर या डायमंड की जूलरी गिफ्ट कर सकते हैं.

गोल्ड एंड सिल्वर जूलरी

Credit: AI

आप अपनी पत्नी को उसकी पसंदीदा कंपनी का हैंडबैग गिफ्ट कर सकते हैं. वह उसे अपने ऑफिस या शादी-पार्टी में ले जा सकती है.

हैंडबैग्स

Credit: Freepik

खूबसूरत साड़ी आपकी पत्नी के लिए एक पारंपरिक, लेकिन स्टाइलिश करवा चौथ गिफ्ट है. यह महिलाओं का ऑल-टाइम फेवरेट गिफ्ट होता है.   

साड़ी

Credit: AI

मोबाइल फोन आपकी पत्नी के लिए  करवा चौथ का एक अच्छा तोहफा हो सकता है. अगर उसे फोटोग्राफी, सोशल मीडिया पसंद है, तो आप इसके बारे में सोच सकते हैं.

मोबाइल फोन

Credit: AI

अगर आपकी पत्नी को मेकअप करना और अप-टू-डेट रहना पसंद है, तो आप इस करवा चौथ उसके लिए एक अच्छी मेकअप किट खरीद सकते हैं. 

मेकअप कॉम्बो

Credit: AI