शादीशुदा महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं. इस साल करवाचौथ 24 अक्टूबर (रविवार) को पड़ रहा है.
ये दिन पत्नियों के साथ-साथ पतियों के लिए भी खास होता है.
पत्नी को खुश करने के लिए पति एक से एक गिफ्ट देते हैं. पर क्या आप जानते हैं कि गिफ्ट के अलावा कुछ खास तरीकों से आप अपनी पत्नी को बेहद खास महसूस करा सकते हैं.
अपनी पत्नी को खास महसूस कराने के लिए आप भी व्रत रख सकते हैं. इससे आप अपनी पत्नी का दिल जीत सकते हैं.
हो सके तो करवाचौथ पर आप अपना सारा समय पत्नी के साथ बिताएं. इससे भी आप उनका दिल जीत सकते हैं.
करवाचौथ का पूरा दिन पत्नी के नाम कर दें. इसलिए इस दिन फोन को खुद से दूर रखें और पत्नी पर पूरा ध्यान दें.
अगर आप किसी वजह से ऑफिस से छुट्टी नहीं ले सकते तो उस दिन पत्नी को प्यार भरा मैसेज भेजते रहें.
यूं तो पत्नियां अपनी खुशी से पति के लिए व्रत रखती हैं पर फिर व्रत पूरा होने के बाद एक खास अंदाज में पत्नी का शुक्रिया अदा करें.