पत्नी को I LOVE YOU कब बोला था? 'विष-किट' वाले अनिरुद्धाचार्य महाराज से पूछा, तो दिया ये जवाब

10 Sep 2024

Credit: Instagram/Dr. Aniruddhacharya

देश में कई कथावाचक हैं जिनकी कथाओं में हजारों की संख्या में लोग कथा सुनने पहुंचते हैं.

Credit: Instagram/Dr. Aniruddhacharya

ऐसे ही एक कथावाचक का नाम है अनिरुद्धाचार्य महाराज. ये मध्यप्रदेश के जबलपुर से 9 किलोमीटर की दूर रेवझा नाम के गांव के रहने वाले हैं.

Credit: Instagram/Dr. Aniruddhacharya

अनिरुद्धाचार्य महाराज का कुछ दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह बिस्किट को 'विष की किट' बता रहे हैं. वह सोशल मीडिया पर भी काफी फेमस हैं.

Credit: Instagram/Dr. Aniruddhacharya

अनिरुद्धाचार्य महाराज कुछ दिन पहले एक पोडकास्ट शो में पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी लाइफ की कई बातें शेयर कीं.

Credit: Instagram/Dr. Aniruddhacharya

अनिरुद्धाचार्य महाराज से पूछा गया, 'आपने भाभी जी (पत्नी) को आखिरी बार आई लव यू कब बोला था.'

Credit: Instagram/Dr. Aniruddhacharya

इस सवाल पर अनिरुद्धाचार्य महाराज ने कहा, 'हो गए होंगे महीने भर.'

Credit: Instagram/Dr. Aniruddhacharya

फिर उनसे पूछा गया कि 'दूसरे से आप कह रहे हैं कि रोज बोला करो अपनी वाली को और आपको हो गया महीना भर? 

Credit: Instagram/Dr. Aniruddhacharya

इस पर महाराज ने कहा, 'देखो जो पति-पत्नी का प्यार हो, वो ऐसा हो कि कोई देखे ना. क्योंकि भोजन, भजन, रिश्ते पर्दे के अंदर अच्छे लगते हैं.'

Credit: Instagram/Dr. Aniruddhacharya

'अगर कोई ज्यादा इजहार करेगा न तो रिश्ते को लोगों की नजर लग जाती है.'

Credit: Instagram/Dr. Aniruddhacharya

'इसलिए अगर अपने रिश्तों को बिंदास चलाना है न, तो उन्हें गुप्त रखना चाहिए.'

Credit: Instagram/Dr. Aniruddhacharya