जया किशोरी चेहरे पर लगाती हैं ये खास चीज, जिससे चेहरे पर रहती है चमक, खुद बताया

Credit: Instagram

स्पिरिचुअल और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी का नाम आज के समय में हर कोई जानता है.

मोटिवेशनल स्पीकर

Credit: Instagram

जया किशोरी अपनी कथा, भजन और मोटिवेशन बातों के लिए काफी फेमस हैं.

काफी फेमस नाम

Credit: Instagram

कुछ समय पहले जया किशोरी हमारी सहयोगी वेबसाइट लल्लनटॉप के न्यूजरूम में आईं थीं, जहां उन्होंने अपनी लाइफ के बारे में काफी सारी बातें कीं. 

Credit: Instagram

जया किशोरी से इंटरव्यू के दौरान पूछा गया, 'कोरियन स्किन रूटीन के जमाने में, जया किशोरी का स्किन रूटीन क्या है?'

Credit: Instagram

इस सवाल के जवाब में जया किशोरी ने बताया, 'मैं उठते ही और सोने से पहले मेडिटेशन करती हूं. मैं चैटिंग करती हूं. मैं मंत्रों का जाप करती हूं, वो मेरा मेडिटेशन प्रोसेस है.'

Credit: Instagram

'मैं पढ़ाई करती हूं. स्प्रिचुअल बुक्स पढ़ती हूं. भगवान के भजन काफी सुनती हूं. और जैसा स्किन केयर रूटीन कहा, तो ऐसा मेरा कोई रूटीन नहीं है.'

Credit: Instagram

'मैं सिर्फ एक ही चीज है जो बताना चाहूंगी जो मैं बचपन से फॉलो करती आ रही हूं.'

Credit: Instagram

'ये हमारे परिवार में सब करते हैं. वो ये है कि दही और बेसन का मिक्सचर लगाती हूं चेहरे पर. मैं नहीं कहूंगी कि अभी कोई अलग चेंज हुआ है तो उसकी वजह से है.'

Credit: Instagram

'मुझे यह लगता है कि जब आप अंदर से खुश होते हैं तो आपके चेहरे पर चमक आती है.'

Credit: Instagram

'अभी मुझे जब अधिक कॉम्प्लीमेंट मिलने लगे हैं तो मुझे लगने लगा है कि मैं ज्यादा ही खुश रहने लगी हूं. कि मुझे काम में अच्छा लग रहा है. मैं जो-जो चाह रही हूं वो-वो कर पा रही हूं. तो वो रिफ्लेक्शन चेहरे पर आता है. इसके अलावा कोई सीक्रेट नहीं है.'

Credit: Instagram